Advertisement

‘क्या ये जूस है…’ जब सुप्रीम कोर्ट में दिखाई गईं शराब की बोतलें, टेट्रा पैक देख भड़के जस्टिस सूर्यकांत, क्या है मामला? जानें

मसला दो शराब कंपनियों के बीच ट्रेडमार्क को लेकर था, जो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. इस दौरान शराब की बोतलें पेश की गईं और दिलचस्प सुनवाई हुई.

Author
17 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:11 AM )
‘क्या ये जूस है…’ जब सुप्रीम कोर्ट में दिखाई गईं शराब की बोतलें, टेट्रा पैक देख भड़के जस्टिस सूर्यकांत, क्या है मामला? जानें

दो शराब कंपनियों के बीच का विवाद सुप्रीम कोर्ट में तमाशा बन गया. मामले की सुनवाई के लिए शराब की बोतलें मंगाई गईं, वकीलों ने टेट्रा पैक लहराए और जजों ने पूछा, क्या अब शराब को जूस कहें? ये सब कुछ हुआ शराब कंपनियों के ट्रेडमार्क विवाद की सुनवाई में. 

दरअसल, मसला दो शराब कंपनियों के बीच ट्रेडमार्क को लेकर था. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. केस की सुनवाई अगले चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जस्टिस जॉयमल्या बागची ने की. सुनवाई के दौरान शराब की बोतलें और टेट्रा-पैक व्हिस्की पेश गईं. जस्टिस सूर्य कांत ने टेट्रा-पैक में व्हिस्की देखकर हैरानी जताई और पूछा- क्या इसे जूस कहें? 

जस्टिस सूर्यकांत ने किसे लगाई फटकार? 

जब मामले की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने व्हिस्की के टेट्रा पैक दिखाए तो जज हैरान रह गए. जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा, क्या इसे इजाजत देनी चाहिए? उन्होंने चिंता जताई कि, इन पैक्स को स्कूल और कॉलेज में आसानी से ले जाया जा सकता है. पहली बार मैं ऐसा देख रहा हूं. सरकारों को केवल राजस्व में रूचि है. वहीं, जस्टिस जॉयमल्या बागची ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ समझौता हो रहा है. इस पर वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि सरकारें राजस्व में दिलचस्पी रखती हैं, स्वास्थ्य में नहीं. 

जस्टिस सूर्यकांत ने ली चुटकी 

जब मुकुल रोहतगी ने शराब के टेट्रा पैक लहराए तो वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि टेट्रा पैक देखने में बिल्कुल शराब जैसा नहीं लगता और पैक पर कोई चेतावनी भी नहीं होती. इस पर शीर्ष अदालत ने पूछा कि सरकारें इसे कैसे इजाजत दे रही हैं? जस्टिस सूर्यकांत ने टेट्रा पैक पर कहा, क्या ये जूस है? मुझे उम्मीद है कि अंदर की सामग्री बाहर जैसी नहीं होगी. यानी कि बोतल बाहर से साफ पानी की तरह ही नजर आ रही थी. शराब की पैकेजिंग को देख जज हैरान रह गए. 

क्या है मामला? 

दरअसल, दो शराब कंपनियों की तरफ से कोर्ट में अपना-अपना ट्रेडमार्क होने का दावा पेश किया गया था. मामले की सुनवाई के लिए दोनों ओर से शराब की बोतलें पेश की गईं. टेट्रा पैकिंग देख हर कोई हैरान रह गया. ट्रेडमार्क विवाद जॉन डिस्टिलरीज Vs एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के बीच चल रहा है. फिलहाल इस मामले को समझौते के लिए भेजा गया है. कोर्ट ने टेट्रा पैक में शराब बेचने के मुद्दे को गंभीर माना. जो स्कूली बच्चों के लिए खतरा बन सकता है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें