Advertisement

मध्य प्रदेश में अपराध अनुसंधान को मजबूती. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन को दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश पुलिस को कुल 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं.इनकी लागत 36 करोड़ 94 लाख 17 हजार 969 रुपए है.राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदाय की गई है.

Author
18 Dec 2025
( Updated: 18 Dec 2025
12:55 PM )
मध्य प्रदेश में अपराध अनुसंधान को मजबूती. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन को दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश में अपराधी तक पहुंचने और अपराध के अनुसंधान के काम को तेजी से पूरा करने के मकसद से पुलिस महकमे को मोबाइल फाॅरेंसिक वैन उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन मोबाइल फाॅरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मुख्यमंत्री ने मोबाइल फाॅरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश में अपराध अनुसंधान, साक्ष्य संकलन एवं वैज्ञानिक विवेचना की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए तैयार की गई मोबाइल फॉरेंसिक वैनों को पुलिस मुख्यालय भोपाल से झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि मोबाइल फॉरेंसिक वैन मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीन ऑफ क्राइम के इन्वेस्टिगेशन में अत्याधिक कारगर साबित होंगे.मुख्यमंत्री यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा की गई यह पहल फॉरेंसिक-आधारित, त्वरित और सटीक विवेचना को बढ़ावा देगी, जिससे अपराधों के शीघ्र खुलासे, दोषसिद्धि दर में वृद्धि और नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और सुदृढ़ होगा.

57 वैन, करीब 37 करोड़ की लागत

मध्य प्रदेश पुलिस को कुल 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं. इनकी लागत 36 करोड़ 94 लाख 17 हजार 969 रुपए है.राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदाय की गई है. इनमें से 14 मोबाइल फॉरेंसिक वैन 16 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुई हैं, जिन्हें रवाना किया गया है.

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस

शेष मोबाइल फॉरेसिंक वैन भी शीघ्र ही जिलों को उपलब्ध कराई जाएंगी. मोबाइल फॉरेंसिक वैन अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें स्टीरियो माइक्रोस्कोप, वेइंग बैलेंस, डीएसएलआर कैमरा, मिनी फ्रिज, एलईडी टीवी स्क्रीन, थर्मल प्रिंटर, बॉडी-वॉर्न कैमरा सहित आवश्यक उपकरण शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

इसके अतिरिक्त, वैनों में जांच किट, अपराध स्थल सुरक्षा किट, फिंगर प्रिंट, रक्त व बाल पहचान, हाई-इंटेंसिटी फॉरेंसिक लाइट सोर्स, पैर व टायर निशान, आगजनी, साक्ष्य पैकिंग, बुलेट होल, गनशॉट अवशेष, नशीले पदार्थ, विस्फोटक पहचान तथा डीएनए कलेक्शन एवं चेन ऑफ कस्टडी से संबंधित किट भी उपलब्ध हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें