बेंगलुरु में शोभायात्रा पर पथराव, बच्चों को लगी चोट, भक्तों ने पुलिस स्टेशन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
Stone Pelting on Procession: बेंगलुरू के जगजीवन राम नगर में ओम शक्ति मंदिर से निकल रही एक शोभायात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया है.
Follow Us:
बेंगलूरु में एक शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की गई. ये शोभायात्रा जगजीवन राम नगर में ओम शक्ति मंदिर से निकली थी, इसी दौरान कथित तौर पर पत्थर फेंके गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया कि शोभायात्रा के दौरान कुछ बदमाशों द्वारा पत्थर फेंके गए, जिसमें दो बच्चों के सिर पर चोट आई है.
पथराव के बाद विरोध प्रदर्शन
शोभायात्रा पर कथित पथराव के बाद माहौल थोड़ा गरमा भी गया था. श्रद्धालु जगजीवन राम नगर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. श्रद्धालुओं ने दावा किया कि पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने FIR किया दर्ज
शोभायात्रा पर पथराव वाली घटना के बाद भक्तों ने FIR भी दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पश्चिम डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस यतीश एनबी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस स्टेशन का दौरा भी किया.
पुलिस ने क्या कहा?
शोभायात्रा पर कथित पथराव की शिकायत के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, और दोषियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की माँग की. वहीं, पुलिस ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया है, और जांच कर दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने कहा है, ‘दोषियों की पहचान होने के बाद उनके ख़िलाफ़ जरूरी जरूरी कार्रवाई की जाएगी, यह भी बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.’
शोभायात्रा पर पहले भी हो चुकी है पत्थरबाजी
यह भी पढ़ें
शोभायात्रा पर पत्थरबाज़ी का यह मामला कोई पहला नहीं है. इससे पहले भी देश भर में कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व देश में माहौल ख़राब करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. ताकि साम्प्रदायिक सद्भावना में नफ़रत की चिंगारी को भड़काया जा सके, और देश में तनावपूर्ण स्थिति पैदा किया जा सके.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें