Advertisement

‘इन्हें पाकिस्तान भेजो, वहीं करें बच्चे पैदा...’, नवनीत राणा ने ओवैसी पर बोला बड़ा हमला, कहा- रद्द हो AIMIM की मान्यता

बीएमसी चुनाव नजदीक आते ही महाराष्ट्र में सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. बीजेपी नेता नवनीत राणा के हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने वाले बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी बहस ने राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है.

‘इन्हें पाकिस्तान भेजो, वहीं करें बच्चे पैदा...’, नवनीत राणा ने ओवैसी पर बोला बड़ा हमला, कहा- रद्द हो AIMIM की मान्यता
Navneet Rana/ Asaduddin Owaisi (File Photo)

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाज़ी भी तेज होती जा रही है. नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग अब नीतियों से निकलकर निजी और संवेदनशील मुद्दों तक पहुंच चुकी है. ताज़ा मामला बीजेपी नेता नवनीत राणा और हैदराबाद से सांसद व AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच बच्चों की संख्या को लेकर छिड़ी बहस का है, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में नया बवाल खड़ा कर दिया है.

नवनीत राणा ने हिंदुओं से की अपील 

दरअसल, कुछ समय पहले बीजेपी नेता नवनीत राणा ने हिंदू समाज से चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील की थी. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. नवनीत राणा ने अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा था कि उन्होंने एक मौलवी को यह कहते सुना था कि वह 19 बच्चों में भी खुश नहीं हैं. नवनीत राणा का तर्क था कि अगर देश को बचाना है, तो हिंदुओं को भी कम से कम चार बच्चे तो करने ही चाहिए. इस बयान को जनसंख्या और धर्म से जोड़कर देखा गया, जिससे सियासी माहौल और गरमा गया.

ओवैसी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए: नवनीत राणा 

अब इस मुद्दे पर नवनीत राणा ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है. उन्होंने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र बदल रहा है और ओवैसी को इस पर खुलकर बोलना चाहिए. नवनीत राणा ने यह भी कहा कि अगर किसी को इस देश में रहना है, तो उसे संविधान का सम्मान करना होगा. यहीं नहीं, बीजेपी नेता ने ओवैसी की भारतीय नागरिकता पर भी सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, जहां जाकर वह 10 नहीं बल्कि 20 बच्चे पैदा करें. नवनीत राणा ने ओवैसी पर यह आरोप भी लगाया कि वह संसद सदस्य होते हुए भी लोकतंत्र और संविधान का सम्मान नहीं करते. उन्होंने सवाल उठाया कि ओवैसी भारत माता की जय और वंदे मातरम् क्यों नहीं कहते. नवनीत राणा का कहना था कि जो व्यक्ति इन नारों को नहीं मानता, वह देश के प्रति अपनी निष्ठा स्पष्ट करे.

ओवैसी ने किया पलटवार 

नवनीत राणा के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तुरंत पलटवार किया. बीएमसी चुनाव प्रचार के दौरान रविवार, 4 जनवरी को अमरावती पहुंचे ओवैसी ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा था, ‘चार नहीं, आप आठ बच्चे करो, हमें क्या?’ ओवैसी के इस जवाब को नवनीत राणा के बयान का सीधा जवाब माना गया और यहीं से यह सियासी बहस और तेज हो गई.  वहीं, ओवैसी ने भी नवनीत राणा के बयान पर कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने साफ कहा कि उनके खुद के छह बच्चे हैं और किसी को चार बच्चे पैदा करने से कोई नहीं रोक रहा. ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि करिए, किसने मना किया है.

यह भी पढ़ें

बता दें दोनों नेताओं के बीच चल रही यह जुबानी जंग यहीं नहीं रुकी. नवनीत राणा ने चुनाव आयोग से भी मांग कर दी कि ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता रद्द की जाए और ओवैसी को पाकिस्तान भेजा जाए. बीएमसी चुनाव से पहले इस तरह के बयान साफ तौर पर यह दिखाते हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में चुनावी गर्मी अपने चरम पर है और आने वाले दिनों में यह सियासी टकराव और तेज हो सकता है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें