Advertisement

संदेशखाली हिंसा केस: मुख्य गवाह के बेटे की सड़क हादसे में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

हादसा बसंती राजमार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें गवाह और उनका बेटा बैठे थे.टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन सड़क किनारे के नाले में जा गिरा.सत्यजीत घोष और मोल्ला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Author
10 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:28 AM )
संदेशखाली हिंसा केस: मुख्य गवाह के बेटे की सड़क हादसे में मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले में टीएमसी के निलंबित नेता शेख शाहजहां के खिलाफ अहम गवाह भोला घोष के बेटे सत्यजीत घोष और ड्राइवर शहनूर मोल्ला की बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई.भोलानाथ इस हादसे में घायल हैं और कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

मुख्य गवाह के बेटे की सड़क हादसे में मौत

यह हादसा तब हुआ जब वे बशीरहाट कोर्ट में शाहजहां के खिलाफ सीबीआई केस में गवाही देने जा रहे थे.परिवार और विपक्ष ने इसे "सोची-समझी साजिश" बताते हुए शाहजहां पर हत्या का आरोप लगाया है.

बसंती रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर

हादसा बसंती राजमार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें गवाह और उनका बेटा बैठे थे.टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन सड़क किनारे के नाले में जा गिरा.सत्यजीत घोष और मोल्ला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

"यह दुर्घटना नहीं, हत्या की कोशिश थी"

भोला घोष और उनके बड़े बेटे बिश्वजीत घोष के मुताबिक ये कोई आम सड़क हादसा नहीं था.भोला ने कहा, "जिस तरह ट्रक कार से टकराई उससे शक लाजिमी है कि ये मुझे मारने की नीयत से किया गया था, इसलिए क्योंकि मैं इस केस का गवाह था.मैं हादसे के बाद कुछ देर तक भाव-शून्य रहा.सब कुछ पूर्व नियोजित सा लगा.मेरी यही प्रार्थना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले की ठीक-ठाक से जांच पड़ताल करे."

परिवार ने दो लोगों पर जताया शक

गवाह के बड़े बेटे बिश्वजीत घोष ने कहा कि उन्हें शेख शाहजहां के दो करीबी गुर्गों पर शक है.हमें यकीन है कि मुस्लिम खान और सबिता रॉय ही इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड हैं.इन्होंने ही मेरे पिता को शाहजहां के खिलाफ बयान दर्ज न करने से रोकने की खातिर ये सबकुछ किया.

बशीरहाट जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.हालांकि, पुलिस ने कहा कि बुधवार दोपहर तक उन्हें इस मामले में गड़बड़ी का दावा करने वाली कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है.

बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

भाजपा के आईटी सेल हेड और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, अमित मालवीय ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया.

मालवीय के बयान में कहा गया, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की यह हालत है.शेख शाहजहां केस का एक गवाह संदेशखाली में हुए एक दुखद हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है.इस हादसे में दो और लोगों की जान चली गई.यह हादसा आज सुबह करीब 7 बजे नॉर्थ 24 परगना के संदेशखली के नजत इलाके में हुआ.आज, शेख शाहजहां केस की कोर्ट में सुनवाई होनी थी.मुख्य गवाहों में से एक, भोला घोष, अपने बेटे के साथ गवाही देने के लिए बसंती रोड पर जा रहे थे, तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी." मालवीय ने कहा, "यह साफ है कि शाहजहां जेल में बैठकर एक-एक करके गवाहों को खत्म कर रहा है.क्या इसमें शक की कोई गुंजाइश है कि उसे ममता बनर्जी का संरक्षण मिला हुआ है?"

शाहजहां अभी कई आरोपों में न्यायिक हिरासत में है, जिसमें पिछले साल संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने, संदेशखाली में जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने और स्थानीय महिलाओं का यौन शोषण शामिल है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें