Advertisement

सागर सड़क हादसा: ड्यूटी से लौट रहे 4 जवानों की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

इस हादसे में वाहन में सवार चार जवानों की मौत हो गई, जिनकी पहचान प्रद्युम्न दीक्षित, अमन गौरव, परमलाल तोमर और विनोद शर्मा के तौर पर हुई है.

Author
10 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:28 AM )
सागर सड़क हादसा: ड्यूटी से लौट रहे 4 जवानों की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब बम निरोधक दस्ते का वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया.इस हादसे में चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है.इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर जताया शोक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '' सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है.हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो.''

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी जताया दुख

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''सागर जिले में नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे चार पुलिसकर्मियों के एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है.दुर्घटना में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हों.''

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के पुलिस जवान नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा बनने बालाघाट गए हुए थे और वे बम निरोधक और डॉग स्क्वाड वाहन से लौट रहे थे.इसी दौरान सागर जिले में नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर मालथोन-बांदरी के पास बुधवार की सुबह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए.

यह भी पढ़ें

इस हादसे में वाहन में सवार चार जवानों की मौत हो गई, जिनकी पहचान प्रद्युम्न दीक्षित, अमन गौरव, परमलाल तोमर और विनोद शर्मा के तौर पर हुई है, जबकि एक जवान राजीव चौहान, गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें