Advertisement

राजस्थान: भारत-पाक सीमा पर फिर संदिग्ध की गिरफ्तारी, हाई अलर्ट जारी

भारत-पाक बॉर्डर पर इन दिनों हाई अलर्ट है. हर बाहरी व्यक्ति की कड़ाई से जांच और पूछताछ की जा रही है. युवक सीमा क्षेत्र में कैसे पहुंचा, सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं.

Author
17 Nov 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:55 PM )
राजस्थान: भारत-पाक सीमा पर फिर संदिग्ध की गिरफ्तारी, हाई अलर्ट जारी

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया है. 38 बटालियन के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने युवक को 192 आरडी क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा.

भारत-पाक सीमा के पास घूम रहे संदिग्ध को हिरासत में लिया

युवक की पहचान 21 वर्षीय पंकज पुत्र सोमपाल कश्यप के रूप में हुई है. पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित रिहाड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के चलते जवानों ने युवक को तुरंत हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद बीएसएफ ने युवक को पुलिस के सुपुर्द किया. 

भारत-पाक बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी 

भारत-पाक बॉर्डर पर इन दिनों हाई अलर्ट है. हर बाहरी व्यक्ति की कड़ाई से जांच और पूछताछ की जा रही है. युवक सीमा क्षेत्र में कैसे पहुंचा, सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं.

बॉर्डर के संवेदनशील इलाके में युवक की मौजूदगी के कारण सतर्कता बढ़ा दी गई है. युवक के मोबाइल, गतिविधि और मूवमेंट की भी जांच की जा रही है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां युवक के बैकग्राउंड की छानबीन में लगी हैं. सोमवार को संदिग्ध युवक की जेआईसी करवाई जाएगी. घटना के बाद पूरे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

30 अक्टूबर को भी हुई थी संदिग्ध की गिरफ़्तारी

इससे पहले 30 अक्टूबर को भी बीएसएफ के जवानों द्वारा राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घूमते एक संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. सूत्रों के अनुसार, बिहार के अररिया जिले का निवासी मोहम्मद इकबाल (लगभग 40) नामक व्यक्ति को मुरार सीमा क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने नियमित गश्त के दौरान पकड़ा था.

कथित तौर पर वह प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहा था. बीएसएफ की एक टीम ने तुरंत इकबाल को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर ही उससे प्रारंभिक पूछताछ की.

बीएसएफ ने इकबाल को जांच के लिए शाहगढ़ पुलिस को सौंपा 

यह भी पढ़ें

एक सूत्र ने कहा कि वह व्यक्ति कोई वैध पहचान पत्र या संवेदनशील क्षेत्र में जाने की अनुमति दिखाने में विफल रहा. उसके जवाबों से और भी संदेह पैदा हुआ. प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने इकबाल को आगे की जांच के लिए शाहगढ़ पुलिस को सौंप दिया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें