Advertisement

महिला क्रिकेटरों को रेलवे ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, अब मिलेगा ग्रुप-A अधिकारी जैसा दर्जा
और तमाम सुविधाएँ

Indian Women Cricket: रेलवे का यह फैसला भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे खिलाड़ियों को यह भरोसा मिलता है कि अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें करियर में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

Author
02 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:25 AM )
महिला क्रिकेटरों को रेलवे ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, अब मिलेगा ग्रुप-A अधिकारी जैसा दर्जा
और तमाम सुविधाएँ
Image Source: Social Media

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने तीन महिला क्रिकेटरों प्रतीका रावल, स्नेजा राणा और रेनुका सिंह ठाकुर को उनकी शानदार उपलब्धियों और मेहनत के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है. इन तीनों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD - स्पोर्ट्स) के पद पर नियुक्त किया गया है. इसका मतलब है कि अब ये खिलाड़ी ग्रुप-A अधिकारी के बराबर वेतन, सुविधाएँ और सम्मान पाएंगी. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) की यह पहल महिला खिलाड़ियों को न सिर्फ आर्थिक सुरक्षा देती है, बल्कि उन्हें प्रशासनिक ज़िम्मेदारी निभाने का मौका भी देती है.

रेनुका सिंह ठाकुर - भारत की तेज गेंदबाजी की नई पहचान


हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज रेनुका सिंह ठाकुर पिछले कुछ सालों में भारत की सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक बन गई हैं. उन्होंने 11 टेस्ट, 46 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. रेनुका 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रही हैं और 2024 महिला टी-20 विश्व कप की उप-विजेता टीम में भी शामिल थीं. उनके नाम वनडे में 62 और टी-20 में 68 विकेट हैं.  रेनुका की खासियत उनकी सटीक स्विंग और नई गेंद से लगातार विकेट लेने की क्षमता है, जो उन्हें दुनिया की टॉप तेज गेंदबाजों में शामिल करती है.

स्नेजा राणा - गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी दम


गुजरात की ऑफ-स्पिनर स्नेहा राणा अपनी गेंदबाजी और निचले क्रम की उपयोगी बल्लेबाजी दोनों के लिए जानी जाती हैं. 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 78 रन बनाकर भारत के लिए मैच बचाया था. वे अब तक 4 टेस्ट, 23 वनडे और 39 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. टेस्ट में 11, वनडे में 24 और टी-20 में 31 विकेट उनके नाम हैं. 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 10वें नंबर पर नाबाद 53 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाली पारी आज भी फैंस को याद है.

प्रतीका रावल, घरेलू क्रिकेट स्टार को मिला बड़ा मौका


दिल्ली की हरफनमौला खिलाड़ी प्रतीका रावल अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाई हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वे दिल्ली की सीनियर महिला टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए और कई महत्वपूर्ण विकेट भी लिए.
रेलवे ने उनकी मेहनत, लगन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें सीधे अधिकारी पद दिया है. यह कदम दिखाता है कि भारतीय महिला क्रिकेट अब सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है बल्कि खिलाड़ियों को सम्मानजनक नौकरी और स्थायी करियर भी दिया जा रहा है.

महिला क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय


रेलवे का यह फैसला भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे खिलाड़ियों को यह भरोसा मिलता है कि अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें करियर में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. रेलवे की यह पहल देश में महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी और आने वाले समय में और भी प्रतिभाशाली लड़कियाँ खेल की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होंगी.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें