Advertisement

PM Kisan Yojana: किसानों की झोली में आए 4,314 करोड़ रुपए, CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार

PM Kisan Yojana: उत्तर प्रदेश के किसानों के हिस्से में सबसे ज्यादा पैसा आया  4314.26 करोड़ रुपए सीधे 2.15 करोड़ यूपी के किसानों के बैंक खाते में जमा हुए. यह राशि खरीफ की फसल कटने और रबी की बुवाई शुरू होने के समय आई, जिससे किसान बीज, खाद और दवाई खरीदने में सक्षम हो गए.

Author
20 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:35 AM )
PM Kisan Yojana: किसानों की झोली में आए 4,314 करोड़ रुपए, CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार
Image Source: Social Media

PM Kisan Yojana: तमिलनाडु के कोयम्बटूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बटन दबाया और पूरे देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त सीधे पहुंच गई. इस बार कुल राशि 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा थी.
उत्तर प्रदेश के किसानों के हिस्से में सबसे ज्यादा पैसा आया  4314.26 करोड़ रुपए सीधे 2.15 करोड़ यूपी के किसानों के बैंक खाते में जमा हुए. यह राशि खरीफ की फसल कटने और रबी की बुवाई शुरू होने के समय आई, जिससे किसान बीज, खाद और दवाई खरीदने में सक्षम हो गए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया धन्यवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा, उन्होंने लिखा कि - ''डबल इंजन की सरकार दिन-रात किसानों के सम्मान और कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह राशि यूपी के गांव-गांव में खुशियां फैलाएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगी.'' लखनऊ के कृषि निदेशालय से लेकर हर जिले तक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. किसान भाइयों और बहनों ने अपने मोबाइल पर संदेश आते ही एक-दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिया.

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पहले दिल्ली से निकले 100 रुपए में से केवल 15 रुपए ही गांव में पहुंचते थे. अब मोदी-योगी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि 100 रुपए सीधे किसान के खाते में ही पहुँचते हैं, बिना किसी कटौती के.कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बहराइच से वर्चुअली जुड़े और मत्स्य विभाग ने पूरे प्रदेश में लाइव प्रसारण करवाया. किसान मुस्कुरा रहे हैं और गांवों में रौनक लौट आई है. यूपी इस मामले में एक बार फिर सबसे आगे है.

ओवरटाइम पर अब दोगुना वेतन! प्राइवेट कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने बदले नियम

फार्मर आईडी अनिवार्य - नहीं बनेगा कार्ड तो नहीं मिलेगा लाभ

योगी सरकार ने साफ कह दिया है कि जिन किसानों की फार्मर आईडी (किसान पहचान पत्र) नहीं बनी है, उन्हें आगे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. इसके बावजूद अभी तक कई किसान पहचान पत्र नहीं बनवा पाए हैं, जिसके कारण सरकार के लाभ से वंचित हो सकते हैं. इसलिए हर किसान को फार्मर आईडी बनवाना जरूरी है.

अब तक कितने किसानों ने बनवाई फार्मर आईडी?


यूपी सरकार के अनुसार, राज्य में कुल 2,64,21,350 किसानों की फार्मर आईडी बननी है, लेकिन अभी तक 1,64,23,607 किसानों ने ही इसका रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी लाखों किसान अभी भी इस प्रक्रिया से पीछे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान जल्द से जल्द अपना पहचान पत्र बनवाए ताकि योजनाओं का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे.

किसान अपने भुगतान का स्टेटस कैसे चेक करें?


किसान यह जानने के लिए कि उनकी किस्त आई है या नहीं, बहुत आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं. तरीका नीचे दिया है....

सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in खोलें.
होमपेज पर “FARMERS CORNER” में जाएँ.
वहाँ “Status of Self-Registered Farmer/CSC Farmers” पर क्लिक करें.
अपनी आधार संख्या और कैप्चा दर्ज करें.
आपके सामने तुरंत आपका स्टेटस खुल जाएगा.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें