Advertisement

धर्म परिवर्तन पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है धर्म परिवर्तन

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अशिक्षा के कारण लोग जागरूक नहीं हो पाते और अंधविश्वास में फंस जाते हैं, जबकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग लालच में आकर धर्म परिवर्तन की ओर बढ़ जाते हैं.

Author
25 Dec 2025
( Updated: 26 Dec 2025
01:29 PM )
धर्म परिवर्तन पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है धर्म परिवर्तन
Image Credites_IANS

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में धर्म परिवर्तन कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है और इसके खिलाफ सनातन धर्म एवं हिंदू परंपरा के सभी अनुयायी मिलकर काम कर रहे हैं. 

धर्म परिवर्तन पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन के तीन मुख्य कारण अशिक्षा, अंधविश्वास और आर्थिक तंगी हैं. इन तीनों कारणों को दूर करने की जिम्मेदारी समाज के समृद्ध और जागरूक वर्ग की है, ताकि हिंदू समाज को मजबूत किया जा सके.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अशिक्षा के कारण लोग जागरूक नहीं हो पाते और अंधविश्वास में फंस जाते हैं, जबकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग लालच में आकर धर्म परिवर्तन की ओर बढ़ जाते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पूजा-पाठ के विरोधी नहीं हैं, लेकिन पूजा-पाठ के नाम पर कराए जा रहे धर्म परिवर्तन का विरोध करते हैं. उनका कहना है कि समाज को संगठित होकर इन समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करना होगा.

25 दिसंबर से भिलाई में पांच दिवसीय प्रवचन

उन्होंने जानकारी दी कि 25 दिसंबर से भिलाई में हनुमान चालीसा पर आधारित पांच दिवसीय प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके साथ एक दरबार भी लगाया जाएगा. पंडित शास्त्री ने भिलाई को शिक्षा और उद्योग का शानदार शहर बताते हुए कहा कि यहां पूरे छत्तीसगढ़ से छात्र पढ़ने आते हैं, नए सपने देखते हैं और भारत को महान बनाने की भावना के साथ आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि भिलाई शिक्षा और उद्योग जगत की नगरी है, जो देश के भविष्य को दिशा देने का काम कर रही है.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्ष 2025 के अंतिम दिनों में 25 दिसंबर को उन्हें छत्तीसगढ़ की धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग अद्भुत हैं और प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत में बांग्लादेश जैसे हालात नहीं देखना चाहते हैं तो अब सही समय है—अभी नहीं तो कभी नहीं. यदि हिंदू समाज आज एकजुट नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब भारत के राज्यों के हर चौराहे पर बांग्लादेश जैसे हालात नजर आएंगे.

कांकेर घटना का जिक्र, शांति व एकता की अपील

यह भी पढ़ें

उन्होंने कांकेर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां जो हुआ वह अच्छा नहीं था, लेकिन हिंदुओं ने जिस तरह एकता दिखाई, उसके लिए वे साधुवाद व्यक्त करते हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में शांति और उन्नति की कामना करते हुए कहा कि उनका संकल्प है कि भारत विश्व गुरु बने. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, तब तक वे देशभर में यात्राएं करते रहेंगे और समाज को जागरूक करने का कार्य जारी रखेंगे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें