Advertisement

कोलकाता में ‘गीता पाठ’ कार्यक्रम में पहुंचीं पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा, बोलीं-देश में ‘बाबर’ स्वीकार नहीं

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने के मुद्दे पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा, "बाबर और बाबरी को अब यह देश स्वीकार नहीं कर सकता है."

Author
07 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:47 AM )
कोलकाता में ‘गीता पाठ’ कार्यक्रम में पहुंचीं पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा, बोलीं-देश में ‘बाबर’ स्वीकार नहीं

कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को 'गीता पाठ' कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग पांच लाख लोगों और कई आध्यात्मिक नेताओं और बीजेपी प्रतिनिधियों के शामिल होने का दावा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा जी भी कोलकाता पहुंचीं.

पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा

पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा ने कोलकाता एयरपोर्ट पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "हम सभी एक हों, इसलिए यह एक शुभ कार्य है. लगभग पांच लाख लोग इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. जब हमारी सामूहिक शक्ति होती है, सज्जन जब सम्मिलित होते हैं, तो धर्म की जय-जयकार होती है."

उन्होंने कहा कि जब पांच लाख लोगों की ओर से गीता का सामूहिक पाठ एकता दिखाता है, धर्म को मजबूत करता है, और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हुए अंदर की कमजोरियों पर नियंत्रण को मजबूत करता है. साध्वी ऋतंभरा ने कहा, "भगवान ने 'गीता' का गीत गाया, ताकि किसी भी परिस्थिति में हम डटकर खड़े रह सकें और अपने आंतरिक शत्रु पर अंकुश कर सकें."

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव पर बोली साध्वी ऋतंभरा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने के मुद्दे पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा, "बाबर और बाबरी को अब यह देश स्वीकार नहीं कर सकता है."

क्या बोले भाजपा विधायक सुब्रत ठाकुर

इस कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा विधायक सुब्रत ठाकुर ने कहा, "ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हजारों सनातन हिंदू गीता पाठ के लिए इकट्ठा हुए. मेरा मानना ​​है कि इसमें शामिल होने वालों की संख्या पांच लाख से ज्यादा होगी. यह कार्यक्रम सनातन हिंदुओं की एकता और ताकत को दिखाएगा."

यह भी पढ़ें

बर्दवान गीता पाठ सेंटर की सदस्य पूजा देबनाथ ने कहा, "आज हम सब गीता पाठ में हिस्सा लेने के लिए एक साथ ब्रिगेड मैदान जा रहे हैं. बर्दवान ब्रांच और गीता पाठ सेंटर के लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें सनातन भाई-बहन भी शामिल हैं जो कामारपुकुर से आए हैं. हम सब ब्रिगेड मैदान में गीता पाठ में हिस्सा लेने के लिए एक साथ आ रहे हैं."

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें