Advertisement

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने 10 किलो का IED निष्क्रिय किया

मुंगा रोड के पास एक फुटपाथ पर नियमित रूप से बारूदी सुरंगों को हटाने और क्षेत्र की स्वच्छता के दौरान, सतर्क टीम ने रणनीतिक रूप से दबाए गए आईईडी को देखा, जिसका उद्देश्य गुजरने वाले सुरक्षा गश्ती दल या नागरिक वाहनों को निशाना बनाना था.

Author
29 Dec 2025
( Updated: 29 Dec 2025
12:49 PM )
छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने 10 किलो का IED निष्क्रिय किया

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सोमवार को माओवादियों को बड़ा झटका लगा है.बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड, गंगालूर पुलिस स्टेशन के कर्मियों और बम निरोधक दस्ते की एक संयुक्त टीम ने सोमवार को मुंगा-पेद्दाकोर्मा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया.इस दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम के शक्तिशाली आईईडी का सफलतापूर्वक पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया गया.

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ी सफलता

यह अभियान सुबह बीजापुर जिले के घने जंगलों में संवेदनशील रास्तों और गांवों को सुरक्षित करने के लिए चल रहे नक्सल-विरोधी अभियानों के तहत शुरू किया गया था.बीजापुर वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लंबे समय से चल रही लड़ाई में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.

सुरक्षाबलों ने 10 किलो के आईईडी को किया निष्क्रिय

मुंगा रोड के पास एक फुटपाथ पर नियमित रूप से बारूदी सुरंगों को हटाने और क्षेत्र की स्वच्छता के दौरान, सतर्क टीम ने रणनीतिक रूप से दबाए गए आईईडी को देखा, जिसका उद्देश्य गुजरने वाले सुरक्षा गश्ती दल या नागरिक वाहनों को निशाना बनाना था. बीजापुर के बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर ही विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया, जिससे माओवादियों के मंसूबों पर पानी फिर गया.

पुलिस ने बताया कि दस किलोग्राम वजनी यह उपकरण बड़ा विध्वंसक साबित हो सकता था, जिससे व्यापक स्तर पर जनहानि हो सकती थी.

माओवादियों को बड़ा झटका

यह अभियान छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों में आई तेजी को दर्शाता है, जिसमें हाल के हफ्तों में विस्फोटकों और गुप्त ठिकानों की लगातार बरामदगी हुई है.

मुंगा-पेद्दाकोर्मा क्षेत्र में अतिरिक्त जाल या छिपने के ठिकानों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान और क्षेत्र पर नियंत्रण के अभ्यास जारी हैं. अधिकारियों का मानना ​​है कि इन सक्रिय उपायों से माओवादियों की रसद आपूर्ति और मनोबल कमजोर होंगे, जिससे भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण आंतरिक सुरक्षा क्षेत्रों में से एक में स्थायी शांति और तीव्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

यह घटना रविवार को पास के कंदलपर्ती में मिली इसी तरह की सफलताओं के बाद हुई है, जहां सुरक्षा बलों ने एक और आईईडी को निष्क्रिय किया और सामग्री का एक जखीरा जब्त किया.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें