Advertisement

"आतंकियों के अड्डे मदरसे हैं, इन्हें खत्म करना चाहिए," मौलाना मदनी पर साध्वी प्राची का पलटवार

साध्वी प्राची ने कहा कि रावण की नाभि में जब तक सरकारें तीर नहीं चलाएंगी, ये खत्म होने वाले नहीं हैं. आतंकी जब जेल में जाते हैं तो उनके पैरोकार बहुत मिल जाते हैं, वकील मिल जाते हैं.

Author
24 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:45 AM )
"आतंकियों के अड्डे मदरसे हैं, इन्हें खत्म करना चाहिए," मौलाना मदनी पर साध्वी प्राची का पलटवार

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि इसके तार उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़े हैं. यह बहुत शर्म की बात है. सहारनपुर का देवबंद आतंकियों का अड्डा है. 

"आतंकियों के अड्डे मदरसे हैं, इन्हें खत्म करना चाहिए"

साध्वी प्राची ने कहा कि रावण की नाभि में जब तक सरकारें तीर नहीं चलाएंगी, ये खत्म होने वाले नहीं हैं. आतंकी जब जेल में जाते हैं तो उनके पैरोकार बहुत मिल जाते हैं, वकील मिल जाते हैं. जेल से बाहर आकर वे फिर से वही हरकतें करेंगे. आतंकियों के अड्डे मदरसे हैं, इन्हें खत्म करना चाहिए.

साध्वी प्राची ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाखों लोग बसों में भर-भरकर वापस जा रहे हैं, इसे देखकर ममता दीदी बिलख रही हैं. देश के गृह मंत्री ने बहुत अच्छी बात कही है कि एक-एक रोहिंग्या को देश से बाहर करेंगे. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. देश को धर्मशाला कांग्रेस ने बनाया था.

साध्वी प्राची ने कहा कि 70 साल तक वे रोहिंग्या को देश में लाकर बसाते थे. उनका आधार कार्ड बनवाते थे और वोटर लिस्ट में नाम भी चढ़वाते थे. फिर वे बच्चे और बेरोजगारी पैदा करते थे. अब ये लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. एसआईआर बहुत जरूरी है. इनका इलाज होना चाहिए. इन्हें देश से बाहर करना चाहिए. एसआईआर होने के बाद करोड़ों की छंटनी होगी. देश भर के कोने-कोने में ये लोग फैले हुए हैं. इसके बाद देश का वातावरण कुछ हद तक ठीक हो जाएगा.

मौलाना मदनी के बयान पर साध्वी प्राची का पलटवार

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान में भाजपा की सरकार है. इस सरकार में सबसे ज्यादा मजबूत मुस्लिम ही हुए हैं, तब इनका यह हाल है. आजम खान ने मुजफ्फरनगर में दंगा करवाया, लोगों की जमीनें हड़पीं, कितनी बार मौलाना मदनी ने आजम खान को समझाया? यह हिंदुस्तान है. यह देश बांसुरी बजाना भी जानता है और सुदर्शन चक्र चलाना भी जानता है. कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. अल-फलाह यूनिवर्सिटी से पकड़े गए लोग कौन थे? बुरहान वानी कौन था? कसाब कौन था? जितने आतंकी हैं, वे कौन हैं? अरशद मदनी जवाब दें.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि मैं मदनी से कहना चाहती हूं कि ये लोग एक बार चीन घूमकर आएं, मन में पल रहे देशद्रोह के कीड़े खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीताजी को वापस लाने के लिए रामजी ने बड़ा युद्ध लड़ा था. युद्ध तब तक चला था जब तक रावण की नाभि में तीर नहीं लगा था. ऐसे में मदरसों को खत्म करें, आतंकवाद खत्म हो जाएगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें