Advertisement

26 की उम्र में पिता खोया, 5 बार बने विधायक, बिहार के युवा चेहरे 'नितिन नबीन' बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने लिखा कि 'यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इस आदेश की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों को प्रेषित कर दी गई है. पार्टी के इस फैसले को संगठनात्मक स्तर पर एक अहम कदम माना जा रहा है.'

26 की उम्र में पिता खोया, 5 बार बने विधायक, बिहार के युवा चेहरे 'नितिन नबीन' बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को इसकी नियुक्ति की सूचना जारी की. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नियुक्ति पत्र में बताया कि भाजपा के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जिनका मूल कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों जैसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पड़ावों पर पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कार्यकाल विस्तार दिया गया था. ऐसे में नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाना पार्टी की आगामी संगठनात्मक रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है.

नितिन नबीन होंगे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष 

राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने लिखा कि 'यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इस आदेश की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों को प्रेषित कर दी गई है. पार्टी के इस फैसले को संगठनात्मक स्तर पर एक अहम कदम माना जा रहा है.'

समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है

नितिन नबीन की नियुक्ति से राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. नितिन नबीन फिलहाल बिहार के पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस नियुक्ति की खबर मिलने के बाद उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. उन्हें बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

कौन हैं नितिन नबीन? 

बता दें कि नितिन नबीन दिग्गज भाजपा नेता नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं. उनकी पहचान भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है और वे कायस्थ समुदाय से आते हैं. वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं. उनकी पहचान एक युवा नेता के तौर पर रही है. वे बिहार विधानसभा में बांकीपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. नितिन नवीन युवा ऊर्जा, आधुनिक सोच और सक्रिय नेतृत्व का उदाहरण हैं. उनको इस बात का श्रेय भी दिया जाता है कि उन्होंने अपने क्षेत्र को शहरी विकास की नई धाराओं से जोड़ने का प्रयास किया है. चाहे सड़कें हों, बिजली, जलापूर्ति या ट्रैफिक व्यवस्था, हर मुद्दे पर उन्होंने सतत निगरानी रखी.

जनता ने परिवार के बेटे पर जताया भरोसा 

नितिन नबीन ने पहली बार 2006 में उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद सियासी विरासत को संभाला. इसके बाद 2010, 2015 और 2020 के बाद अब 2025 में भी जीत का परचम लहराया है. वहीं 9 फरवरी 2021 को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें पथ निर्माण मंत्री बनने का मौका मिला था. नितिन नबीन के पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भाजपा के मजबूत नेता थे. उनके निधन के बाद जब उपचुनाव हुआ, तब जनता ने उसी परिवार के बेटे पर भरोसा जताया. यही से नितिन की राजनीतिक यात्रा शुरू हुई, कुछ ही सालों में यह युवा चेहरा बिहार की राजनीति का एक चमकता हुआ अध्याय बन गया. 

बांकीपुर सीट से लगातार जीत 

नितिन बांकीपुर सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में वह लगातार चौथी बार विजयी हुए. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 51 हजार से अधिक वोटों से हराया था. नितिन नबीन ने 2020 में करीब 83,068 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी लव सिन्हा (कांग्रेस) को लगभग 44,032 वोट मिले, लेकिन यह भी उतना ही सच है कि राजनीति के इस लंबे सफर में उनका पहला कदम विरासत की ताकत से उठाया गया था, जहां पिता की पहचान ने बेटे को राजनीति की भीड़ में अलग खड़ा कर दिया.

पीएम मोदी ने दी बधाई 

यह भी पढ़ें

PM मोदी ने भी नितिन नबीन को बधाई दी है. उन्होंने अपने 'X' पोस्ट में लिखा कि 'नितिन नबीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. वे एक युवा और कर्मठ नेता हैं, जिन्हें संगठनात्मक अनुभव का भरपूर लाभ है और बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल प्रभावशाली रहा है. उन्होंने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. वे अपने विनम्र स्वभाव और व्यावहारिक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई.'

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें