Advertisement

कृषि चौपाल: योगी सरकार के फैसलों से बदली किसानों की तक़दीर, गन्ना मूल्य बढ़ोतरी से बढ़ी खुशहाली

योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ना मूल्य में 30 रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि की. योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 में गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपए और सामान्य प्रजाति का 360 रुपए से 390 रुपए प्रति क्विंटल किया.

Author
06 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:20 AM )
कृषि चौपाल: योगी सरकार के फैसलों से बदली किसानों की तक़दीर, गन्ना मूल्य बढ़ोतरी से बढ़ी खुशहाली

हापुड़ जिले के अक्खापुर गांव में शनिवार को ‘कृषि चौपाल’ लगी. इसमें लगभग 450 किसानों ने हिस्सा लिया. चौपाल का आयोजन किसानों ने ही किया और इसमें भागीदारी भी किसानों की ही रही. खेतों में बैठकर किसानों ने योगी सरकार के फैसलों की वजह से जीवन में आए बदलावों की कहानी सुनाई. 

अक्खापुर में कृषि चौपाल

किसानों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश की सुरक्षा और अनवरत बिजली आपूर्ति के कारण अन्नदाता की समृद्धि हो रही है. अब फसल चोरी और बिचौलियों का राज समाप्त हो गया. अब हर हाथ को काम और काम को पूरा दाम मिल रहा है. योगी सरकार ने हाल ही में गन्ना मूल्य में 30 रुपये की ऐतिहासिक वृद्धि भी की है. फसल का उचित दाम और जल्द भुगतान होने पर किसानों ने योगी सरकार के प्रति आभार जताया.

समय से भुगतान से बढ़ा भरोसा

कृषि चौपाल में राजेंद्र सिंह और महिपाल सिंह ने ‘किसानों की समृद्धि’ की कहानी सुनाई. कहा कि चीनी मिलों द्वारा समय से गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है. इस बार तो सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है. यह किसानों के लिए बड़ा कदम है. इसके अलावा पिछले आठ-साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश के सभी जनपदों में समान रूप से विद्युत आपूर्ति हो रही है. भेदभाव समाप्त हुआ और बिजली सुधार से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया. 

कानून का राज, खेती को मिला सुरक्षा कवच

किसान दानबीर सिंह व जोगिंदर सिंह ने कहा कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. अपराधियों ने अपराध छोड़ दिया या प्रदेश से बाहर चले गए. सुदृढ़ कानून व्यवस्था ने सभी प्रदेशवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया. इसकी बदौलत हर वर्ग में खुशहाली है. खुशहाल इंसान और किसान प्रदेश की समृद्धि में अपना अमूल्य योगदान दे पा रहे हैं, तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. 

गरीब किसान के चेहरे पर आई मुस्कान

किसान मनबीर प्रधान ने कहा कि योगी सरकार ने गरीब किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. प्रदेश सरकार का यह कदम गन्ना किसानों को समृद्धि की ओर लेकर जा रहा है. अन्नदाता समृद्ध रहेगा तो हर घर में खुशहाली आएगी. गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए पूरे हापुड़ की ओर से सीएम योगी का आभार. 

गन्ना मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ना मूल्य में 30 रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि की. योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 में गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपए और सामान्य प्रजाति का 360 रुपए से 390 रुपए प्रति क्विंटल किया. इस वृद्धि से गन्ना किसानों को 3000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान हो रहा है. योगी सरकार के कार्यकाल में चौथी बार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें

बागपत और हापुड़ के बाद 7 और 8 दिसंबर को शामली जनपद में ‘कृषि चौपाल’ लगेगी. 7 दिसंबर को गेहरनी और 8 दिसंबर को बुच्चाखेड़ी गांव का चयन किया गया है. 10-11 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के यहियापुर व दाहोद गांव में ‘कृषि चौपाल’ लगाई जाएगी. किसानों के हर फीडबैक योगी सरकार तक पहुंचाए जाएंगे. इसके आधार पर योगी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए और भी नए कार्य व प्रयास करेगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें