Advertisement

केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट काटने का लगाया आरोप, पूछा- 'क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते?'

अरविंद केजरीवाल ने अपने X handle पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई। बीजेपी ने हज़ारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्ज़ी डाली। जल्द इस पर बहुत बड़ा खुलासा करूँगा। क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते? बीजेपी वालों, दिल्ली में तुम्हारा षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे।

Author
04 Dec 2024
( Updated: 08 Dec 2025
11:27 PM )
केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट काटने का लगाया आरोप, पूछा- 'क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते?'
2025 की शुरूआत होने वाली है। इसी के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होंगे जिसकी सरगर्मी अभी से ही जेत हो गई है। कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अपने X Handle पर एक पोस्ट के माध्यम से केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगाया है। साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की विधानसभा में जीत को एक साजिश करार दिया है। बता दें कि इसी साल हुई महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा और साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने पोस्ट में बहुत बड़ा खुलासा करने की भी बात कही है। 

अरविंद केजरीवाल ने अपने X handle पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई। बीजेपी ने हज़ारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्ज़ी डाली। जल्द इस पर बहुत बड़ा खुलासा करूँगा। क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते? बीजेपी वालों, दिल्ली में तुम्हारा षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे।

हालांकि इतने बड़े आरोप के बाद भी बीजेपी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। जानकारी देते चले की आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर 2015 से काबीज है। दोनों ही बार आप पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है। 2015 में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें तो बीजेपी को 3 वहीं 2020 में आम आदमी पार्टी को 63 सीटें और बीजेपी को 7 सीटें मिली थी। दोनों ही वक्त अरविंद केजरीवाल ने सीएम के रूप में शपथ ली थी। पर 2024 में अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले का आरोप लगा और उन्हें जेल जाना पड़ा। जेल से वापस आने के बाद उन्होंने अपनी कुर्सी से इस्तीपा दे दिया। अब दिल्ली की कमान आतीशी के हातों में है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें