Advertisement

कर्नाटक बस हादसा: गहरी नींद में सो रहे थे यात्री, ट्रक की तेज रफ्तार बनी काल, 9 लोगों की गई जान

कर्नाटक हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया है. मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए की मदद राशि देने की बात कही है. जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

Author
25 Dec 2025
( Updated: 25 Dec 2025
05:37 AM )
कर्नाटक बस हादसा: गहरी नींद में सो रहे थे यात्री, ट्रक की तेज रफ्तार बनी काल, 9 लोगों की गई जान

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गुरुवार तड़के सुबह ट्रक से टक्कर के बाद एक स्लीपर कोच बस में आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुखद हादसे पर PM मोदी ने भी दुख जताया है. 

पुलिस के मुताबिक, यह घटना नेशनल हाईवे-48 पर गोरलाट्टू क्रॉस पर रात करीब 2.30 बजे हुई. एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ चला गया और बस से जा टकराया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जिसकी पहचान कुलदीप के रूप में हुई है. 

हादसे के वक्त सो रहे थे सभी यात्री 

अधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट स्लीपर कोच बस बेंगलुरु से तटीय शहर गोकर्ण जा रही थी, तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर के बाद बस में तुरंत आग लग गई. उस समय यात्री सो रहे थे. ऐसे में उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया. हालांकि कुछ यात्री बस से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है. यात्रियों ने बस का ऑनलाइन टिकट करवाया था. ऐसे में उनके नंबर और अन्य डीटेल से पहचान की जा रही है. 

मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद

IG डॉ. बी.आर. रविकांत गौड़ा ने बताया, 8 यात्री और ट्रक ड्राइवर समेत 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घायलों को तुमकुरु के शिरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दो गंभीर यात्रियों को बेंगलुरु रेफर कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि शवों के मिलने के बाद ही मरने वालों की सही संख्या का पता चलेगा. हादसे में 12 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें हिरियुर तालुक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि नौ यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. 

यह भी पढ़ें

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. PMO ने एक पोस्ट में बताया, PM मोदी ने कहा है- ‘कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना.’ प्रधानमंत्री राहत कोष से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए की मदद देने की बात भी कही गई है. जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें