Advertisement

कपिल शर्मा कैफे फायरिंग केस, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर को दबोचा

क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों/बराड़ गिरोह के खास गुर्गे बंधु मान सिंह सेखों को पकड़ा है. आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके पास से एक हाई-एंड PX-3 मेड इन चाइना पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

Author
28 Nov 2025
( Updated: 09 Dec 2025
11:17 PM )
कपिल शर्मा कैफे फायरिंग केस,  दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर को दबोचा

कनाडा में बीते महीनों पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे Kaps Caffe (सरे, ब्रिटिश कोलंबिया) पर लगातार फायरिंग की घटनाओं ने भारत और कनाडा, दोनों देशों की एजेंसियों को अलर्ट कर दिया था. अब इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार बदमाश गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा

पुलिस के अनुसार, बंधु मान सिंह कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की साजिश से सीधा जुड़ा हुआ है. वारदात के बाद वह भारत लौट आया था और यहां अपने नेटवर्क को विस्तार देने की कोशिश कर रहा था.

अंतरराष्ट्रीय गैंग से कनेक्शन की जांच जारी

क्राइम ब्रांच आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि उससे अंतरराष्ट्रीय गैंग्स के लिंक, फाइनैंसिंग और ऑपरेटिंग मॉड्यूल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

कपिल शर्मा के कैफे पर दो बार हुई थी फायरिंग

ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित Kaps Caffe पर जुलाई और अगस्त 2024 में फायरिंग की दो घटनाएँ हुई थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों द्वारा जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया था.

आगे कहा था कि जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें. जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें. जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.

कपिल शर्मा ने फायरिंंग की घटना पर तोड़ी चुप्पी 

यह भी पढ़ें

हाल ही में कपिल शर्मा ने इस कैफे पर हुई फायरिंग  की घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी, उन्होंने कहा था कि जितनी बार फायरिंग हुई है उतनी ही बार बड़ी ओपनिंग हुई है. उन्होंने कहा था कि इस घटना के बाद इसकी चर्चा कनाडा की संसद तक में हुई थी. उन्हें भारत में कभी भी किसी तरह का कोई डर नहीं लगा है. मैं मुंबई और भारत में कभी असुरक्षित महसूस नहीं करता हैं. वहां (कनाडा) वाले लोगों के पास मुंबई जैसी पुलिस नहीं है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें