Advertisement

भारतीय रेलवे का ऐतिहासिक विद्युतीकरण, 99.2% ब्रॉड गेज नेटवर्क हुआ इलेक्ट्रिक, दुनिया में भारत सबसे आगे

अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में सभी ब्रॉड गेज नेटवर्क का पूरी तरह यानी 100 प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है.

Author
18 Dec 2025
( Updated: 18 Dec 2025
05:17 AM )
भारतीय रेलवे का ऐतिहासिक विद्युतीकरण, 99.2% ब्रॉड गेज नेटवर्क हुआ इलेक्ट्रिक, दुनिया में भारत सबसे आगे

भारतीय रेलवे ने अपने रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण मिशन मोड में किया है और अब तक इसके 99.2 प्रतिशत ब्रॉड गेज (बीजी) नेटवर्क को विद्युत से जोड़ा जा चुका है. यह उपलब्धि ब्रिटेन (39 प्रतिशत), रूस (52 प्रतिशत) और चीन (82 प्रतिशत) जैसे देशों से बहुत आगे है.

दो वर्षों में हजारों किलोमीटर रेल मार्ग हुआ विद्युतीकृत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि भारतीय रेलवे का यह विद्युतीकरण कार्य वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

रेल मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में भारतीय रेलवे ने क्रमशः 7,188 किलोमीटर और 2,701 किलोमीटर के रेलवे मार्ग को विद्युत से जोड़ा. इसके अलावा, सभी नई लाइन और मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को विद्युतकरण के साथ स्वीकृत और निर्मित किया जा रहा है.

पूर्वोत्तर भारत में 100% विद्युतीकरण

अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में सभी ब्रॉड गेज नेटवर्क का पूरी तरह यानी 100 प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है. इसके अलावा, असम में 92 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है और बाकी नेटवर्क पर भी काम हो रहा है.

नवीकरणीय ऊर्जा पर रेलवे का फोकस

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे नवीकरणीय ऊर्जा, जैसे- सौर, पवन और अन्य ऊर्जा स्रोतों का उपयोग कर सतत संचालन के लिए प्रतिबद्ध है. यह कार्य कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करेगा.

यात्रियों को डिजिटल और सुरक्षित सुविधाएं

अब तक, भारतीय रेलवे ने 6,117 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवाएं प्रदान की हैं. वाई-फाई सेवा का उपयोग करने के लिए केवल मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, जिसे ओटीपी के लिए प्रयोग किया जाता है. अगर किसी भी स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा में कोई समस्या आती है, तो रेलवे प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करता है.

यह भी पढ़ें

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक रेलवे ने 1,731 स्टेशनों और 11,953 कोचों में सीसीटीवी निगरानी सिस्टम लगाया है, ताकि यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और सुरक्षित बनाया जा सके. यह सीसीटीवी सिस्टम रेलवे के पूंजीगत व्यय के तहत लगाए गए हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें