Advertisement

'बंटोगे तो कटोगे...', हरियाणा में गरजे सीएम योगी, धर्मांतरण और नशे को बताया सबसे बड़ा खतरा, भाषण सुन झूम उठी जनता

बता दें कि सीएम योगी रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले के गांव कबलाना में पालकनाथ धाम के धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जहां योगी आदित्यनाथ का संत समाज की तरफ से भव्य स्वागत किया गया, वहीं ब्राह्मण मंत्रोचार के बीच योगी आदित्यनाथ ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यज्ञ के अंदर पूर्ण आहूति भी डाली.

'बंटोगे तो कटोगे...', हरियाणा में गरजे सीएम योगी, धर्मांतरण और नशे को बताया सबसे बड़ा खतरा, भाषण सुन झूम उठी जनता

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले के कबलाना गांव में पहुंचे. इस दौरान उनका प्रचंड और जोशीला अंदाज देखने को मिला. कबलाना में पालकनाथ धाम के धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण, नशे के कारोबार के साथ एक बार फिर से 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे पर खुलकर दहाड़ लगाई. इस मौके पर सीएम योगी का संत समाज की तरफ से भव्य स्वागत किया गया.

धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम योगी 

बता दें कि सीएम योगी रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले के गांव कबलाना में पालकनाथ धाम के धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जहां योगी आदित्यनाथ का संत समाज की तरफ से भव्य स्वागत किया गया, वहीं ब्राह्मण मंत्रोचार के बीच योगी आदित्यनाथ ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यज्ञ के अंदर पूर्ण आहूति भी डाली. इस दौरान मंच से योगी ने हरियाणा में भी फिर से 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया.

'धर्मांतरण और नशे के कारोबार पर बोला हमला'

सीएम योगी ने मंच से अपने संबोधन में इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि 'सीमा पार से हमारा दुश्मन दो तरह से हमले करने की फिराक में है. एक हमला धर्मांतरण और दूसरा हमला नशे के कारोबार को फैलाकर करना है. हमारा दुश्मन धर्मांतरण और नशे के कारोबार से देश को तोड़ना चाहता है और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाहता है.' 

'जाति, तुष्टिकरण, भाषा और क्षेत्रवाद के चक्कर में न बंटे' 

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 'हम सभी को इसके लिए सावधान रहने की आवश्यकता है. हमें जाति, तुष्टिकरण, भाषा और क्षेत्रवाद के चक्कर में पड़कर आपस में नहीं बंटना है.' सीएम योगी ने कहा कि 'राष्ट्र की रक्षा करने के लिए हमे सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी, यदि हम ऐसा नहीं कर पाए, तो आने वाली पीढिंयां हमें कतई माफ नहीं करेंगी.' 

संत समाज के स्वागत से अभिभूत हुए सीएम योगी 

इस खास मौके पर सीएम योगी संत समाज के स्वागत से अभिभूत हो गए. उन्होंने कहा कि 'जब भारत का स्वर्णिम काल था, तो उस समय भी विदेशी हमलें इसी प्रकार से हुए थे. जैसे की अब होने के प्रयास में है. इसलिए हम सभी को इसके लिए सावधान रहने की जरूरत है. हमारा दुश्मन लगातार हमले की फिराक में है, इसके लिए पूरी तरह से सजग रहने की जरूरत है.'

'हर घर में हमें धर्म घ्वज की पताका फहरानी होगी'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'युवाओं और वर्तमान पीढ़ी को बचाने के लिए हमें नशे पर प्रहार करना होगा. हमें प्रदेश और देश के हर घर में धर्म घ्वज की पताका फहरानी होगी. इसके लिए गांव-गांव जाकर जनजागरण चलाना होगा.'

'सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा में नाथ संप्रदाय का योगदान'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ​​'सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा में नाथ संप्रदाय का अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा है. भारत में आदि नाथ भगवान शिव की उपासना एक निराकार ब्रह्म के रूप में होती है और यही भारतीय आध्यात्मिक परंपरा की मूल शक्ति है. प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान उन्होंने मन से प्रार्थना करते हुए कहा कि जिनकी मूर्ति यहां स्थापित हुई है, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि कबलाना गांव में सदैव शांति और सद्भाव बना रहे.'

भारी पुलिस बल रहा तैनात

योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रही. पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी रही. पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट किए गए.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें