Advertisement

पत्रकार अंजना ओम कश्यप के निधन की झूठी ख़बर कैसे फैली, धर्मेंद्र से जुड़ा है इसका कनेक्शन?

सोशल मीडिया पर हाल ही में पत्रकार अंजना ओम कश्यप के निधन की झूठी ख़बर फैल गई थी, जिससे मीडिया इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं पत्रकार की फेक निधन की खबरों से धर्मेंद्र का क्या कनेक्शन है.

पत्रकार अंजना ओम कश्यप के निधन की झूठी ख़बर कैसे फैली, धर्मेंद्र से जुड़ा है इसका कनेक्शन?

सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी वायरल हो जाता है, लोग ना फैक्ट चेक करते हैं, ना ख़बर की सच्चाई सामने आने का इंतज़ार करते हैं, अब सोशल मीडिया पर जो वायरल हुआ उसे सच मान लेते हैं. बीते मंगलवार को कई प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा था कि जाने मानी टीवी एंकर और पत्रकार अंजना ओम कश्यप का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है. 

अंजना से जुड़ी फेक ख़बर ने मचाया बवाल 

कई पोस्ट, वीडियो और थंबनेल इस तरह फैलाए गए मानों ये घटना सच हो, देखते ही देखते ये ख़बर वायरल हो गई, और मीडिया इंडस्ट्री में हलचल मच गई. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो मामला कुछ और निकाला था. 

झूठी थी अंजना ओम कश्यप के निधन की ख़बर

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ अकाउंट्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अंजना ओम कश्यप के नाम पर रेस्ट इन पीस से जुड़े विजुअल दिखाए गए. कुछ यूट्यूब चैनलों ने भी बिना पुष्टि किए फेक थंबनेल बना दिए. जिससे कई लोग भ्रमित हो गए. इस तरह के फेंक थंबनेल के चलते लोगों को लगा कि शायद कोई बड़ी घटना हो गई है. लेकिन इस तरह की खबरों पर ना ही तो किसी आधिकारिक मीडिया हाउस ने कोई ख़बर दी और ना ही अंजना ओम कश्यप के परिवार या स्ंस्था की ओर से कोई पुष्टि की गई. 

क्या है धर्मेंद्र से कनेक्शन?

बता दें कि अंजना ओम कश्यप पुरी तरह से स्वस्थ और अपने काम पर एक्टिव हैं, ऐसी फर्जी खबरें जानबूझकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी.  रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला उस समय और चर्चा में आया जब हाल ही में एक लीडिंग चैनल ने  एक्टर धर्मेंद्र के निधन की गलत खबर चला दी थी. जिसे अंजना ओम कश्यप ने पढ़ा था, इसी संदर्भ में कुछ लोगों ने एंकर को निशाना बनाते हुए यह झूठी जानकारी फैलानी शुरू कर दी. इतना ही उनकी फोटो पर फूलों का हार तक चढ़ा दिया गया था. वहीं सोशल मीडिया उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी कर दिया था. 

किसने फैलाई थी निधन की ख़बर?

दरअसल, यह तस्वीर एक व्यक्ति ने मज़ाकिया अंदाज़ में बनाई थी, जो एक्टर धर्मेंद्र का जबरदस्त फ़ैन है. उस व्यक्ति का कहना है कि जब अभिनेता धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर चल सकती है, तो अंजना ओम कश्यप की झूठी मौत की खबर क्यों नहीं चल सकती? हालांकि, इस हरकत की लोगों ने जमकर निंदा की और कहा कि इस तरह की फेक खबरें फैलाना बेहद गलत है. 

देओल परिवार ने जताई थी नाराजगी

यह भी पढ़ें

बता दें कि धर्मेंद्र देओल को उम्र संबंधी परेशानियों के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक्टर को खराब तबीयत के चलते 10 नवंबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें वायरल होने लगीं थी. धर्मेंद्र के परिवार ने तुरंत इन खबरों का खंडन किया और अपनी नाराजगी भी व्यक्त की.  धर्मेंद्र की इस ख़बर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने अंजना के निधन की भी फेक ख़बर फैला दी थी. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें