Advertisement

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 8 लोगों की मौत

घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. बताया जा रहा है बस में करीब 60 लोग सवार थे.

Author
09 Jan 2026
( Updated: 09 Jan 2026
12:11 PM )
हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 8 लोगों की मौत

Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बड़ा हादसा हो गया. यहां लोगों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. बताया जा रहा है बस में करीब 60 लोग सवार थे. बस एक प्राइवेट कंपनी की थी. जानकारी मिलते ही सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी भी घटनास्थल पहुंचे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी हादसे की पुष्टि की है. 

बचाव में जुटी रेस्क्यू टीम 

जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बस ‘जीत कोच’ शिमला से कुपवी जा रही थी. सिरमौर के पास हरिपुरधार बाजार से ठीक पहले बस खाई में जा गिरी. हालांकि, हादसे की वजह क्या रही, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलों को हरिपुरधार अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया गया है. 

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने जताया दुख 

वहीं, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, कई यात्रियों की मौत और घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस भीषण हादसे में दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करतें हैं.

बताया जा रहा है हादसे के बाद आस-पास और दूर के कई बड़े अस्पतालों को अलर्ट भेजा गया है. वहीं, खाई से प्रभावितों को निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. हालांकि स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में पुलिस और टीम की मदद कर रहे हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें