हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 500 राशन कार्ड पर एक नया डिपो होगा तय
Haryana: सरकार की यह योजना राशन वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. नए डिपो खुलने से जहां एक ओर लोगों को सुविधा मिलेगी.
Follow Us:
CM Yogi: प्रदेश सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक राशन आसानी से पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है. सरकार प्रदेशभर में करीब 4 हजार नए राशन डिपो (कोटेदार की दुकानें) खोलने की योजना पर काम कर रही है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की शुरुआती मंजूरी भी मिल चुकी है. सरकार का साफ उद्देश्य है कि लोगों को राशन लेने के लिए दूर न जाना पड़े और उन्हें अपने घर के पास ही राशन की सुविधा मिल सके.
हर 500 राशन कार्ड पर खुलेगा नया डिपो
सरकार की योजना के अनुसार हर जिले और हर गांव में 500 राशन कार्ड पर एक नया राशन डिपो स्थापित किया जाएगा. इससे जिन इलाकों में अभी ज्यादा भीड़ या दूरी की समस्या है, वहां लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. नए डिपो खुलने से राशन वितरण व्यवस्था तेज, आसान और पारदर्शी बनेगी. खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
महिलाओं को मिलेगी विशेष प्राथमिकता
इस पूरी योजना में महिला सशक्तिकरण पर भी खास ध्यान दिया गया है. सरकार ने तय किया है कि नए खुलने वाले राशन डिपो में से करीब 33 प्रतिशत, यानी लगभग 1320 डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित रखे जाएंगे. इससे महिलाओं को स्वरोजगार का मौका मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
अभी बाकी हैं कुछ औपचारिक प्रक्रियाएं
हालांकि यह योजना लागू होने से पहले कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं. इनमें पात्रता के नियम, आवेदन की शर्तें, जांच प्रक्रिया और तकनीकी तैयारियां शामिल हैं. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इन प्रक्रियाओं के दौरान जरूरत पड़ने पर कुछ नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है. सरकार का लक्ष्य है कि जनवरी महीने के भीतर सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं.
जनवरी के अंत तक शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
खाद्य आपूर्ति विभाग के सुपरिंटेंडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि नए राशन डिपो खोलने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की शुरुआती मंजूरी मिल चुकी है. सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इसे कैबिनेट बैठक में अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा. कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही जनवरी के अंत तक आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इच्छुक लोग अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
वर्तमान में कैसी है राशन व्यवस्था
फिलहाल प्रदेश में 9247 राशन डिपो संचालित हो रहे हैं. इन डिपो के जरिए 40 लाख 69 हजार से ज्यादा परिवारों को राशन मिल रहा है. इन परिवारों के कुल 1 करोड़ 59 लाख से अधिक सदस्य पंजीकृत हैं. प्रदेश में तीन तरह के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं -पीला (BPL), गुलाबी (AAY) और खाकी श्रेणी.
कार्डधारकों को क्या-क्या मिलता है
पीले राशन कार्डधारकों को प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं, 2 लीटर तेल और 1 किलो चीनी दी जाती है. वहीं गुलाबी कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो गेहूं, 2 लीटर सरसों का तेल और 1 किलो चीनी मिलती है. नए राशन डिपो खुलने से इन सभी लाभार्थियों को राशन लेने में कम परेशानी और ज्यादा सुविधा मिलेगी.
आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
यह भी पढ़ें
कुल मिलाकर सरकार की यह योजना राशन वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. नए डिपो खुलने से जहां एक ओर लोगों को सुविधा मिलेगी. वहीं दूसरी ओर रोजगार और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. आने वाले समय में यह योजना आम जनता के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें