Advertisement

हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करना पड़ेगा भारी… सिंगर्स को DGP ओ पी सिंह ने चेताया, बदमाशी वाले गाने बैन

DGP ओपी सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज से लेकर ADGP रैंक के अधिकारियों को चिट्‌ठी लिखकर साफ निर्देश दिए हैं कि उन गायकों को अपराधी की तरह ही देखें जो अपने म्यूजिक वीडियोज में गैंग कल्चर को बढ़ावा देते हैं.

Author
23 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:00 AM )
हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करना पड़ेगा भारी… सिंगर्स को DGP ओ पी सिंह ने चेताया, बदमाशी वाले गाने बैन

हरियाणा (Haryana) के DGP ओपी सिंह लगातार एक्शन मोड़ में हैं. एक बार फिर उन्होंने रंगबाज और बदमाशों को साफ चेतावनी दी है. अपराधियों के साथ-साथ ओपी सिंह ने हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ाने वाले गानों पर भी लगाम कसने के लिए सख्त रुख अपनाया है. 

हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज से लेकर ADGP रैंक के अधिकारियों को एक चिट्‌ठी लिखी है. इस पत्र में DGP ने पुलिस अफसरों को साफ निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में उन गायकों को अपराधी की तरह ही देखें जो अपने म्यूजिक वीडियोज में गैंग कल्चर को बढ़ावा देते हैं या प्रमोट करते हैं. DGP ने ऐसे सिंगर्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, ये वे लोग हैं, जो युवाओं को दी गई माता-पिता की सीख, शिक्षकों की पढ़ाई और समाज के अनुशासन को मिनटों में हवा कर देते हैं. 

DGP की चिट्ठी की बड़ी बातें 

DGP ने अपनी चिट्ठी की शुरुआत ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के साथ की. उन्होंने लिखा, ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत गिरोहबाजों और कट्टाधारियों के खिलाफ 18 दिन से चल रहे अभियान की सफलता के लिए बधाई. इस ऑपरेशन के तहत 60 से ज्यादा हत्या की साजिश के मामलों को विफल किया गया है. जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. सरकार और पुलिस मुख्यालय को आप पर गर्व है. 

DGP ने लिखा, अपराधी दिन रात लूट खसोट की ताक में ही रहते हैं इनके इनके पूरे इको सिस्टम को ध्वस्त करना है. जो इनकी काली कमाई को संभालते हैं, हथियार सप्लाई करते हैं, छिपने की जगह देते हैं. उन्होंने माफिया कल्चर को बढ़ावा देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट और रील की तरफ भी इशारा किया. DGP ने लिखा, सोशल मीडिया और आम जनता ऐसे लोगों की हवा बनाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कानून लगातार सख्ती से पेश आएं. 

‘मुट्ठीभर हैं रंगदार और कट्टापंथी’

DGP ने अपने लेटर में तमंचाबाजों और रंगदारी पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लिखा, हमारा तंत्र बड़ा है और कट्‌टापंथी और रंगदार मुट्‌ठीभर हैं. इधर-उधर भागते रहते हैं. इनको नाथने की पूरी क्षमता, इच्छा शक्ति और कानूनी ताकत हमारे पास है. जीत हमारी नियति है. उन्होंने रंगबाजों को चेतावनी देते हुए कहा, ऐसे 250 से ज्यादा कट्‌टा-रिवॉल्वर-पिस्तौल और 300 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. उन्हें जेल भेजकर आपने उनके नाखून-दांत तोड़ दिए हैं. इनमें से सवा सौ ने तो हथियार खरीदा ही था, क्योंकि उन्होंने अपने शिकार से फौरन दुश्मनी निकालनी थी. 

DGP ने गुरु गोबिंद सिंह के संदेश का किया जिक्र

अपनी चिट्ठी के आखिरी में DGP ओपी सिंह ने सिखों के गुरु गोबिंद सिंह का संदेश ‘चिड़िया नाल मैं बाज लड़ावां, गीदड़ा नूं मैं शेर बणावां, सवा लाख से एक लड़ावां, तां गोबिंद सिंह ना धरावां.’ भी लिखा और कहा, ऐसा ही सोचें, ईश्वर आपको मिशन में कामयाब करे.’ 

हरियाणा में माफिया और गुंडई वाले गाने बैन 

यह भी पढ़ें

DGP का कार्यभार संभालने के बाद से ही ओपी सिंह चर्चा में बने हुए हैं. लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने के लिए उनके कदम की तारीफ हो रही है. हाल ही में हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों को बैन करने किया गया है. इसमें 9 गायकों के 30 से ज्यादा गानों को बैन किया गया है. इसमें सिंगर मासूम शर्मा के गाने सबसे ज्यादा हैं. इनके साथ-साथ अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फौगाट, सुमित पारता, हर्ष सिंधु, राज मावर, मनीषा शर्मा, अंकित बालियान,कुलबीर दनौदा उर्फ केडी के गानों को भी बैन किया गया है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें