Advertisement

वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकारें देंगी इनाम और सरकारी नौकरी

महिला क्रिकेट टीम की जीत ने देशभर की बेटियों का हौसला बढ़ाया है. पंजाब और हरियाणा सरकारों के इन फैसलों से साफ है कि अब राज्य स्तर पर भी महिला खिलाड़ियों को बराबर सम्मान और अवसर मिल रहे हैं.

Author
13 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:11 PM )
वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकारें देंगी इनाम और सरकारी नौकरी
Image Source: Social Media

Women Cricketers: महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम की इस शानदार जीत के बाद देशभर में खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात हो रही है. कई राज्य सरकारें अपनी-अपनी खिलाड़ियों को सम्मानित कर रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब और हरियाणा सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी महिला खिलाड़ियों को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
पंजाब की तरफ से हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और हरलीन देओल, जबकि हरियाणा की तरफ से शेफाली वर्मा को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. ये खिलाड़ी भारतीय टीम की अहम सदस्य थीं और विश्व कप जीत में इनका योगदान बेहद खास रहा.

हरियाणा सरकार का तोहफ़ा - शेफाली वर्मा को 1.50 करोड़ और नई जिम्मेदारी

हरियाणा सरकार ने अपनी स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा को 1.50 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है. राज्य के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि यह राशि खेल विभाग की तरफ से मंजूर कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि शेफाली न सिर्फ हरियाणा, बल्कि पूरे देश की बेटियों के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने अपने खेल से यह साबित किया है कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है.
इसके साथ ही, हरियाणा राज्य महिला आयोग ने शेफाली वर्मा को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है. आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि शेफाली 2026 के लिए महिला आयोग की ब्रांड एंबेसडर होंगी उनका मानना है कि शेफाली जैसी बेटियां समाज में महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकती हैं और बेटियों को बड़े सपने देखने की हिम्मत दे सकती हैं.

तीनों खिलाड़ियों को इनाम और नौकरी का वादा


वहीं दूसरी ओर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपने राज्य की तीनों महिला खिलाड़ियों को 1.50 करोड़ रुपये का कैश अवॉर्ड देने की घोषणा की है. यह पुरस्कार पंजाब की खेल नीति के तहत दिया जाएगा.
मान सरकार ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को सिर्फ आर्थिक इनाम नहीं, बल्कि सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. सीएम मान ने बताया कि हरमनप्रीत कौर पहले से ही DSP पद पर कार्यरत हैं, इसलिए उन्हें प्रमोशन के बजाय इनाम राशि बढ़ाई जाएगी. वहीं अमनजोत कौर और हरलीन देओल को भी सरकारी नौकरी देने की तैयारी की जा रही है.
यह फैसला पंजाब में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

महिला क्रिकेट टीम की जीत ने देशभर की बेटियों का हौसला बढ़ाया है. पंजाब और हरियाणा सरकारों के इन फैसलों से साफ है कि अब राज्य स्तर पर भी महिला खिलाड़ियों को बराबर सम्मान और अवसर मिल रहे हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें