Advertisement

गोवा अग्निकांड: भगोड़े क्लब मालिक की प्रॉपर्टी पर गरजा बुलडोजर, पर्यटकों के सामने जमींदोज किया अवैध हिस्सा

गोवा के क्लब में भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की जान चली गई. हादसे के तीन घंटे बाद ही क्लब मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा IndiGo की फ्लाइट से थाइलैंड भाग गए.

Author
09 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:43 AM )
गोवा अग्निकांड: भगोड़े क्लब मालिक की प्रॉपर्टी पर गरजा बुलडोजर, पर्यटकों के सामने जमींदोज किया अवैध हिस्सा

Goa Night Club Fire: गोवा के जिस नाइट क्लब में आग लगी थी. उसके मालिक फुकेट भाग गए. मुख्य आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा घटना के तुरंत बाद देश से फरार हो गए. हालांकि उनके भागने के बाद भी एक्शन जारी है. गोवा में लूथरा ब्रदर्स के दूसरे अवैध क्लब पर बुलडोजर गरजा है. जिस वक्त यह कार्रवाई हुई क्लब में पर्यटक मौजूद थे. जैसे ही बुलडोजर कार्रवाई के लिए पहुंचा लोग जमा हो गए और धराशायी होते अवैध निर्माण को देखने लगे. 

गोवा के वागातोर में लूथरा ब्रदर्स का यह अवैध क्लब स्थित है. जिसका नाम ‘रोमियो लेन’ है. जिस नाइट क्लब में आग लगी थी. उसका नाम बर्च बाय रोमियो (Birch By Romeo Lane) लेन था और यह अरपोरा इलाके में स्थित है. हादसे के तीन घंटे बाद ही दोनों आरोपी भाई IndiGo की फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए थे. अब उनके ‘रोमियो लेन’ को तोड़ा जा रहा है. क्लब का करीब 198 वर्गमीटर अवैध हिस्सा तोड़ा जा रहा है. 

CM के निर्देश पर भेजा गया था नोटिस 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जिला प्रशासन को विवादित सौरभ और गौरव लूथरा के स्वामित्व वाले वागाटोर स्थित नाइट क्लब को तुरंत गिराने का निर्देश दिया था. इसके बाद बुलडोजर क्लब के बाहर पहुंचा और अवैध क्लब को जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया. कार्रवाई को लेकर गोवा पर्यटन के उप निदेशक धीरज वागले ने कहा, हम समुद्र तट की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहे हैं. ध्वस्त किया जाने वाला कुल क्षेत्रफल 198 वर्ग मीटर है.

गोवा अग्निकांड में 25 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें

6 दिसंबर की वीकेंड नाइट पर अरपोरा के बर्च बाय रोमियो लेन क्लब में भीषण अग्निकांड में 25 लोगों ने जान गंवा दी. जबकि कई लोग घायल हैं. वीकेंड होने की वजह से नाइट क्लब (Night Club) में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं, आरोपी क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा का पता लगाने के लिए अब एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. फिलहाल, गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को पकड़ने के लिए सीबीआई के इंटरपोल डिवीजन से आधिकारिक रूप से सहायता मांगी है. इंटरनेशनल नोटिस के माध्यम से फुकेट में उनकी लोकेशन ट्रैक कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस बीच, गोवा पुलिस ने आरोपी भारत कोहली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया है ताकि उससे आगे पूछताछ की जा सके. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें