Advertisement

गोवा: कैंडोलिम के 'पप्पीज़ कसीनो गोल्ड' में अवैध लाइव गेमिंग का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

गोवा जिले के कैंडोलिम क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे पप्पीज़ कसीनो गोल्ड पर छापेमारी कर अवैध ‘‘लाइव गेमिंग’’ का भंडाफोड़ किया.जिसमे 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Author
06 Aug 2025
( Updated: 08 Dec 2025
08:20 PM )
गोवा: कैंडोलिम के 'पप्पीज़ कसीनो गोल्ड' में अवैध लाइव गेमिंग का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

उत्तर गोवा जिले के कैंडोलिम क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस ने एक कसीनो पर छापेमारी कर अवैध ‘‘लाइव गेमिंग’’ का भंडाफोड़ किया.इस कार्रवाई में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.यह छापेमारी गोवा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की गई.

विजय सरदेसाई विधानसभा में ने उठाया अवैध लाइव गेमिंग का मुद्दा 

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कसीनो में चल रही अवैध गतिविधियों का मुद्दा उठाया था.उन्होंने बताया था कि राज्य के तटीय क्षेत्रों में संचालित कसीनो ‘‘लाइव गेमिंग’’ कर रहे हैं, जबकि ऐसी गतिविधियों की अनुमति केवल अपतटीय (ऑफशोर) कसीनो को दी गई है.विजय सरदेसाई  ने कैंडोलिम के 'पप्पीज़ कसीनो गोल्ड' का एक वीडियो में अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया.जिसमे साफ साफ दिख रहा है कैसे कसीनो के अंदर अवैध गेमिंग हो रही है.

डोलिम के 'पप्पीज़ कसीनो गोल्ड' में हुई छापेमारी

पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) राहुल गुप्ता ने जानकारी दी कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बारदेज़ के कैंडोलिम स्थित ‘पप्पीज़ कसीनो गोल्ड’ में छापेमारी की गई.इस दौरान कसीनो में अवैध लाइव गेमिंग चलती पाई गई.

11 गिरफ्तार की हुई गिरफ़्तारी 

गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके से लगभग ₹35 लाख मूल्य के जुआ उपकरण जब्त किए हैं.गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार और गोवा सहित देश के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल हैं.इनमें कसीनो का डीलर और प्रबंधक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

इस मामले में गोवा, दमन और दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1976 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें