Advertisement

UP में खुलेंगे Gen-Z पोस्ट ऑफिस, भारतीय डाक विभाग की नई और आधुनिक पहल

CM Yogi: डाक विभाग को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम है. इससे डाकघर न सिर्फ आधुनिक बनेंगे, बल्कि युवाओं के जीवन का अहम हिस्सा भी बन सकेंगे. डाक विभाग अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलकर नए जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
03:59 AM )
UP में खुलेंगे Gen-Z पोस्ट ऑफिस, भारतीय डाक विभाग की नई और आधुनिक पहल
Image Source: Social Media

UP Gen-Z Post Office: भारतीय डाक विभाग अब खुद को समय के साथ बदल रहा है. इसी सोच के तहत डाक विभाग ने जेन-जी थीम आधारित डाकघर खोलने की पहल शुरू की है. इसका मकसद डाकघरों को केवल चिट्ठी-पार्सल तक सीमित न रखकर युवाओं के लिए एक आधुनिक, सुविधाजनक और टेक्नोलॉजी से जुड़ा केंद्र बनाना है. लखनऊ में पहले चरण में आईआईएम लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय, यूपी सैनिक स्कूल और सरोजनीनगर में जेन-जी पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे. इन डाकघरों में सभी पारंपरिक डाक सेवाओं के साथ-साथ कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी.
 
देश का पहला जेन-जी डाकघर पहले ही शुरू


देश का पहला जेन-जी डाकघर हाल ही में आईआईटी दिल्ली में शुरू किया गया है. इसके बाद अब लखनऊ को यह खास सुविधा मिलने जा रही है. यह पहल एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जिसके तहत डाकघरों को फिर से नए रूप में तैयार किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि डाकघर छात्रों और युवाओं के लिए जीवंत, उपयोगी और तकनीक-सक्षम स्थान बन सकें.

युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार डिजाइन

लखनऊ में बनने वाले जेन-जी पोस्ट ऑफिस खासतौर पर युवाओं की सोच, उनकी रचनात्मकता और आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है. इन डाकघरों का माहौल पूरी तरह युवा-केंद्रित होगा, जिससे छात्र और युवा खुद को यहां सहज महसूस कर सकें. इससे डाकघर की छवि भी एक नए और आधुनिक संस्थान के रूप में उभरेगी.

यहां मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं


मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय के अनुसार, जेन-जी पोस्ट ऑफिस में कई नई और आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. इनमें वाई-फाई, कैफेटेरिया, मिनी लाइब्रेरी, पार्सल और पार्सल पैकेजिंग सेवाएं, ज्ञान पोस्ट, फिलेटली सेवाएं, डाकघर बचत योजनाएं, डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. इसके साथ ही क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

आधार सेवाओं में भी मिलेगी बड़ी राहत

जेन-जी पोस्ट ऑफिस में आधार पंजीयन, अपडेट और संशोधन की सुविधा भी दी जाएगी. इससे छात्रों और आम लोगों को आधार से जुड़े कामों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.  शिक्षा संस्थानों में यह सुविधा मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. डाक विभाग पहले से ही आधार सेवाओं में बड़ी भूमिका निभा रहा है और अब इसे और आसान बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.

आमजन भी उठा सकेंगे लाभ


जेन-जी पोस्ट ऑफिस केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा. यहां हर कोई डाक विभाग की सेवाओं का लाभ ले सकेगा। इससे डाकघर एक ऐसा स्थान बनेगा, जहां युवा और आम नागरिक दोनों अपनी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकेंगे.

19 दिसंबर को होगा उद्घाटन

आईआईएम लखनऊ में जेन-जी पोस्ट ऑफिस पूरी तरह तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन 19 दिसंबर को किया जाएगा. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय और यूपी सैनिक स्कूल में भी जेन-जी डाकघर खोले जाएंगे. आईआईएम में पहले से मौजूद डाकघर को अपग्रेड कर जेन-जी पोस्ट ऑफिस बनाया गया है, जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय में जल्द ही डाकघर को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

डाक विभाग की नई पहचान की ओर कदम


यह भी पढ़ें

पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि यह पहल डाक विभाग को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम है. इससे डाकघर न सिर्फ आधुनिक बनेंगे, बल्कि युवाओं के जीवन का अहम हिस्सा भी बन सकेंगे. डाक विभाग अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलकर नए जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें