Advertisement

'वसूली का केस बनाओ, अरेस्ट करो', पूर्व DGP पांडे ने रची ULC स्कैम में फडणवीस-शिंदे को फंसाने की साजिश! रिपोर्ट में खुलासा

महाराष्ट्र में की राजनीति में भूचाल लाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल पूर्व DGP संजय पांडे पर आरोप लगा है कि उन्होंने  ULC घोटाले में फडणवीस और शिंदे को फंसाने की कोशिश की थी. इसकी एक क्लिप भी सामने आई है. पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है.

Author
10 Jan 2026
( Updated: 10 Jan 2026
07:49 AM )
'वसूली का केस बनाओ, अरेस्ट करो', पूर्व DGP पांडे ने रची ULC स्कैम में फडणवीस-शिंदे को फंसाने की साजिश! रिपोर्ट में खुलासा
फडणवीस-शिंदे को हुई थी ULC स्कैम में फंसाने की कोशिश, Ex DGP रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र की राजनीति और पुलिस विभाग में भूचाल मचाने वाला एक गंभीर खुलासा हुआ है. पूर्व पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि साल 2021 में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा एकनाथ शिंदे को अर्बन लैंड सीलिंग (यूएलसी) घोटाले में झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की थी. 

'फडणवीस और शिंदे को आरोपी के रूप में पेश करें'

रिपोर्ट महाराष्ट्र के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपी गई है. इसमें कहा गया है कि संजय पांडे ने ठाणे के डीसीपी लक्ष्मीकांत पाटिल और एसीपी सरदार पाटिल को निर्देशित किया था कि वे 2016 के यूएलसी मामले में फडणवीस और शिंदे को आरोपी के रूप में पेश करें और यह दिखाएं कि उन्होंने बिल्डरों से अवैध वसूली की है.

एसीपी पाटिल पर बनाया गया था गिरफ्तारी का दबाव!

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एसीपी सरदार पाटिल पर फडणवीस और शिंदे को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया गया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय पुनामिया ने जांच एजेंसियों को एक ऑडियो क्लिप भी दी है, जिसमें कथित तौर पर संजय पांडे, लक्ष्मीकांत पाटिल और सरदार पाटिल के बीच फडणवीस को फंसाने की बातचीत सुनाई देती है.

केस नंबर CR No.176/2021 का राज!

आपको बताएं कि इसके अलावा रिपोर्ट में कोपरी पुलिस स्टेशन के केस नंबर CR No.176/2021 का उल्लेख भी है. इसमें आरोप है कि डीसीपी लक्ष्मीकांत पाटिल ने गिरफ्तारी के बाद पुनामिया और सुनील जैन से पूछताछ की, जबकि वे इस मामले के जांच अधिकारी नहीं थे. पूछताछ के दौरान पुनामिया पर दबाव बनाया गया कि वे फडणवीस द्वारा बिल्डरों से वसूली की रकम बताएं.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यह पूरी घटना पुलिस तंत्र के राजनीतिक प्रतिशोध के लिए दुरुपयोग को दर्शाती है. इस खुलासे ने महाराष्ट्र में सत्ता, कानून व्यवस्था और निष्पक्ष जांच की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है, जिससे राज्य की राजनीति में तहलका मचने वाला है.

क्या है महाराष्ट्र का ULC घोटाला?

महाराष्ट्र अर्बन लैंड सीलिंग स्कैम, 1976 के शहरी भूमि अधिग्रहण कानून से जुड़ा है. इस कानून के तहत 500 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन वाले शहरी इलाके सरकार के अधीन आते थे, ताकि पब्लिक उपयोग के लिए जमीन सही तरीके से प्रबंधित हो सके. जमीन मालिकों और कुछ अफसरों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुआ. जमीन मालिकों ने फर्जी दस्तावेज बनाए और यूएलसी के जरिए गलत प्रमाणपत्र हासिल किए, जिससे उनकी संपत्ति सरकारी अधिग्रहण से बाहर हो गई. इस घोटाले से राज्य को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ.

महाराष्ट्र अर्बन लैंड सीलिंग स्कैम की जांच जारी

यह भी पढ़ें

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे अब तक के सबसे बड़े जमीन घोटालों में से एक बताया है. पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की हैं और जांच जारी है. उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में ऐसे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें