Advertisement

कोहरे का कहर: UP के हापुड़ में एनएच-9 पर भीषण सड़क हादसा, कई वाहन टकराए, चार घायल

इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी तेज थी कि हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

कोहरे का कहर: UP के हापुड़ में एनएच-9 पर भीषण सड़क हादसा, कई वाहन टकराए, चार घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर निजामपुर बाईपास के पास आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए. 

हादसे में चार लोग घायल

इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी तेज थी कि हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे पांच चारपहिया वाहन और एक बाइक घने कोहरे के बीच हाईवे पर चल रहे थे. सुबह के वक्त कोहरा इतना घना था कि सड़क पर कुछ मीटर से ज्यादा आगे देख पाना मुश्किल हो रहा था. इसी दौरान आगे चल रहे कुछ वाहन अचानक धीमे हो गए या रुक गए. पीछे से आ रहे वाहन समय रहते स्थिति को समझ नहीं सके और एक के बाद एक टकराते चले गए.

घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे और सड़क पर टूटे हुए हिस्से बिखर गए थे. हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया.

वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया 

हादसे के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर यातायात बाधित हो गया. दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया और ट्रैफिक को धीरे-धीरे सामान्य कराया.

हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा

पिलखुवा कोतवाली पुलिस के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कोहरे के चलते ड्राइवरों को साफ नजर नहीं आ रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे में शामिल वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस ने खास सावधानी बरतने की अपील की 

इस घटना के बाद पुलिस ने हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों से खास सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि कोहरे के मौसम में वाहन धीमी गति से चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें