Advertisement

देवभूमि में भगवा पहने ढोंगी की घिनौनी करतूत , मोदी - धामी तोड़ेंगे कमर

देवभूमि उत्तराखंड एक पवित्र राज्य जहां कालों के काल महाकाल यानी की केदारनाथ विराजमान है, उसी देवभूमि में साधु संतों को धामी सरकार पूजती है ,साधु संतों के सामान में धामी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है पर जब से बांग्लादेश में विवाद हुआ है तब से ही देवभूमि उत्तराखंड में Bangladeshi रोहिंग्या नकली भेष में घूमते हुए दिखाई दे रहे है, देखिये आप भी ।

Author
28 Aug 2024
( Updated: 06 Dec 2025
02:06 PM )
Uttarakhand : देवभूमि Uttarakhand एक पवित्र राज्य जहां कालों के काल महाकाल यानी की केदारनाथ विराजमान है ,उसी देवभूमि में साधु संतों को धामी सरकार पूजती है ,साधु संतों के सामान में धामी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है पर जब से बांग्लादेश में विवाद हुआ है तब से ही   देवभूमि उत्तराखंड में Bangladeshi रोहिंग्या नकली भेष  में घूमते हुए दिखाई दे रहे है ,जिससे अब उत्तराखंड में हिन्दू संगठनों में गुस्सा है ,एक वीडियो सामने आया उत्तराखंड के हरिद्वार से जिसमे  साधु के नकली  भेष  में दो ढोंगी अंडे पकाते हुए नज़र आ रहे है ,भक्त चलते फिरते ढोंगी बाबाओं के दर्शन कर रहे है और ये ढोंगी देवभूमि उत्तराखंड में भक्तों को धोखा देकर अपना पेट पाल रहे है ,जैसे ही भक्त बाबा ढोंगी के पास जाता है पहले तो  एक ढोंगी भगवा पहनकर प्याज काट रहा था   और संत साधुकभी प्याज नहीं खाते ,ऐसे में उस व्यक्ति ने पूछा  बाबा क्या बना रहे है तो एक बोलता है दाल बना रहे है दोनों ढोंगियों ने वहां चुला बनाया हुआ था ,जिसमे दाल नहीं कुछ और पक रहा देखिये आप भी ।

उस संत से पूछा गया अरे तू तो कह रहा था की दाल बन रही है तू तो भगवा में राक्षस निकला ,तो ढोंगी कहता है दुनिया में यही बिक रहा है क्या करे ,दोनों उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले है और अंडे बना रहे है सर्वानंद घाट के सामने ,तभी गुस्से में आए व्यक्ति ने ढोंगी के पहने भगवा कपडे को सर से उतार दिया ,वहां आसपास से और महिलाएं आती है और फिर साधु  संत को खूब सुनाती है और कह रही है हम तुमको सम्मान देते है और तुम ऐसा काम कर रहे हो ,तभी ढोंगी साधु  कहता है दुनिया यही खा रही है सभी खा रहे है आओ तुमको बताता हूँ यही पास में बिक रहा है सब ।

पास में खड़े लोग जो उन ढोंगियों को राशन देने आए थे पर देखा तो कुछ और निकला दोनों ढोंगियों  को लोगों  ने पुलिस के हवाले किया है और कहा की सभी से निवेदन है की जांच करे पहले फिर विश्वास करे और इनको राशन देना बंद करे दोनों का आधार कार्ड चेक कियातो नकली निकला और कहा की दिल्ली के है ,और रुद्रगिरि अपना नाम रखा हुआ गुस्साएं लोगों ने दोनों को खूब हड़काया और पुलिस को सौंपने की बात कही ,लोगों  ने वीडियो को देख खूब बाबाओं को धोया है एक ने लिखा इनको भारत से निकालो एक और यूजर ने लिखा ऐसे लोगों को तुरंत पुलिस प्रशासन के हवाले करना चाहिए एक और ने लिखा वहां  के मंदिर के लोगों को अपना एक Task Force बना कर ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए और इन जैसों को देवभूमि से निकाल बाहर करना चाहिए ,आप भी आपके क्षेत्र में सतर्क रहे और ऐसे ढोंगियों की पहचान करके पुलिस के हवाले करे ।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें