Advertisement

2 पत्नियां, 6 बच्चे… इतना बड़ा धर्मेंद्र का खानदान, सनी, बॉबी, ईशा को सब जानते हैं, बाकी क्यों रहते हैं लाइमलाइट से दूर?

Dharmendra death: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र न सिर्फ़ बॉलीवुड के ही-मैन थे, बल्कि एक परफ़ेक्ट ‘फैमिली मैन’ भी थे.

Author
24 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:37 PM )
2 पत्नियां, 6 बच्चे… इतना बड़ा धर्मेंद्र का खानदान, सनी, बॉबी, ईशा को सब जानते हैं, बाकी क्यों रहते हैं लाइमलाइट से दूर?

बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन से न सिर्फ़ उनका परिवार बल्कि बॉलिवुड से लेकर पूरा देश सदमे में है. धर्मेंद्र को बॉलिवुड का ही-मैन’ कहा जा था, लेकिन इसके साथ-साथ वे एक परफ़ेक्ट ‘फ़ैमिली मैन’ भी थे. वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के काफ़ी क्लोज़ थे. आइए आपको बताते हैं कि धर्मेंद्र के परिवार में कौन-कौन है.

धर्मेंद्र की पहली शादी

बॉलीवुड में अपना करियर बनाने से पहले धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में की थी. पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए. दो बेटे सनी और बॉबी देओल, और दो बेटियां विजेता और अजीता देओल.

सनी देओल धर्मेंद्र के बड़े बेटे

धर्मेंद्र के बड़े बेटे हैं सनी देओल, सनी देओल ने अपने करियर में कई शानदार फ़िल्में की. 1984 में सनी की शादी पूजा से हुई. सनी देओल के दो बटे हैं करण और राजवीर देओल.

धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं बॉबी देओल

धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं बॉबी देओल. बॉबी देओल ने भी अपने पिता और भाई की तरह फ़िल्मों में करियर बनाया. साल 1996 में बॉबी की शादी तान्या के साथ हुई. इनके दो बेटे हैं. आर्यमन और धरम देओल.

धर्मेंद्र की बेटी अजीता देओल

धर्मेंद्र की पहली बेटी अजीता देओल लाइमलाइट से अमेरिका में रहती हैं. वहीं साइकोलॉजी की टीचर है. उनकी शादी भारतीय डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है. इनकी भी दो बेटियाँ हैं, निकिता और प्रियंका.

दूसरी बेटी हैं विजेता देओल

धर्मेंद्र की दूसरी बेटी विजेता देओल भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं और वे पिता के बिज़नेस को संभालती हैं. धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का नाम उन्हीं के नाम पर है. विजेता की शादी विवेक गिल से हुई है. इनके भी दो बच्चे, साहिल और प्रेरणा हैं. 

हेमा मालिनी से कैसे मिले थे धर्मेंद्र?  

धर्मेंद्र ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हेमा मालिनी से मिले थे, तभी उन्हें प्रेम हो गया था. इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा ने साल 1980 में शादी रचा ली थी. हालाँकि, ये शादी इतना आसान नहीं था. हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को काग़ज़ी तौर पर मुसलमान बनना पड़ा था क्योंकि हिंदू धर्म में बहु विवाह क़ानूनी तौर पर प्रतिबंधित है. हेमा मालिनी से शादी के बाद इनकी दो बेटियाँ हुईं. ईशा और अहाना देओल. 

धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी अभिनेत्री हैं. ईशा ने फ़िल्म इंडस्ट्री में साल 2002 में कदम रखा था. साल 2012 में ईशा की शादी भरत तख्तानी के साथ हुई थी. इनकी दो बेटियाँ है लेकिन साल 2024 के आते-आते दोनों कपल का तलाक़ हो गया.

धर्मेंद्र और हेमा की दूसरी बेटी अहाना देओल

यह भी पढ़ें

अहाना लाइमलाइट से थोड़ी दूर रहती हैं. इनकी शादी साल 2014 में दिल्ली के बिज़नेसमैन वैभव वोहरा से हुई थी. इनके तीन बच्चे हैं. एक बेटा और दो जुड़वां बेटियां. बेटे का नाम डेरियन है और बेटियों का नाम अस्त्रया और आदिया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें