बड़ा हादसा टला! उड़ान भरते ही मिली टेक्निकल खराबी… चंद मिनटों में लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-887 ने जहां से उड़ान भरी थी चंद मिनट में वही वापस लौट आई. हवा में ही पायलट को बड़ी फॉल्ट दिखी. इसके बाद बिना रिस्क वापस लौटना ही सही समझा.
Follow Us:
दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से मुंबई के लिए रवाना हुई एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को टेकऑफ के कुछ ही मिनट के अंदर वापस बुला लिया गया. विमान संख्या AI-887 ने सोमवार सुबह उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते वह तय सफर पूरा नहीं कर पाई.
बताया जा रहा है फ्लाइट के कॉकपिट में तकनीकी खराबी पाई गई थी. जिसका पता लगते ही पायलट ने तुरंत सतर्कता बरती और वापसी का फैसला लिया. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग कराई. एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि पायलट और क्रू ने सूझबूझ के साथ यह फैसला लिया. जिसमें यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा और जीरो रिस्क को ध्यान में रखा गया.
एविएशन एक्सपर्ट ने क्या कहा?
वहीं, एविएशन एक्सपर्ट ने भी पायलट के इस फैसले को जिम्मेदारी भरा माना. उनका कहना है कि तकनीकी खराबी के संकेत मिलते ही फ्लाइट वापस मोड़ना सही है. नागरिक उड्डयन नियम भी यहीं कहते हैं कि थोड़ी भी शंका पर फ्लाइट को रिटर्न‑टू‑बेस किया जाए तो कोई हर्ज नहीं, लेकिन रिस्क लेना सही नहीं.
टेक्निकल टीम ने शुरू की जांच
एयर इंडिया के विमान AI-887 की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयर विमान कंपनी की ओर से यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया गया. वहीं, टेक्निकल टीम ने फ्लाइट में आई खराबी की जांच शुरू कर दी है. एयर इंडिया की ओर से बताया गया. सभी प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है.
The Ministry of Civil Aviation has taken note of the Air India flight AI-887 incident involving a technical issue shortly after take-off. The aircraft landed safely. The Ministry has sought a detailed report from Air India, and DGCA has been directed to conduct a thorough…
— ANI (@ANI) December 22, 2025
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया की उड़ान AI-887 में उड़ान भरने के तुरंत बाद आई तकनीकी खराबी की घटना का संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और DGCA को गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है. एयरलाइन को यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में समायोजित करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें