Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट… 6 महीने तक उमर अस्पताल से रहा गायब, साथी डॉक्टरों ने किया खुलासा, कमरे में खुद को रखता था बंद

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले आतंकी उमर को लेकर साथी डॉक्टरों ने बड़ा खुलासा किया है.

Author
20 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:54 PM )
दिल्ली ब्लास्ट… 6 महीने तक उमर अस्पताल से रहा गायब, साथी डॉक्टरों ने किया खुलासा, कमरे में खुद को रखता था बंद

दिल्ली के लाल किले के पास कार में धमाका हुआ, जिसमें दर्जनों निर्दोषों की जान गई. जांच एजेंसियों के मुताबिक उमर ही वह आतंकी है जो विस्फोटक से लदी कार चला रहा था, और आत्मघाती विस्फोट में मर चुका है. अभी हाल ही में उमर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे फिदायीन हमले से पहले का बताया जा रहा है. वहीं, अब धीरे-धीरे उमर को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है. अल-फलाह के डॉक्टरों का कहना है कि उमर शुरू से ही बेहद कम क्लास लेता था. वो हफ्ते में एक या दो लेक्चर ही लेता था और वो भी ज्यादा-ज्यादा 15-20 मिनट में खत्म कर वापस अपने रूम में चला जाता था. 

अपने कमरे में सबसे ज्यादा समय बिताता था उमर

अल-फलाह में मौजूद दूसरे डॉक्टरों का कहना है कि उमर का व्यवहार आमतौर से दूसरे डॉक्टरों से बिल्कुल अलग था. हफ्ते में सिर्फ एक या दो क्लास लेना, वो भी सिर्फ 15-20 मिनट, उसके बाद अकेले अपने कमरे में समय बिताना. ये उमर की दिनचर्या में शामिल थी. जानकारी के अनुसार उमर की शिफ्ट हमेशा इवनिंग या नाइट होती थी. उसे कभी भी मॉर्निंग शिफ्ट में नहीं देखा गया. ये शिफ्ट इवनिंग में 5 बजे से लेकर रात 12 बजे या फिर 12 से लेकर मॉर्निंग में 8 बजे तक होती थी. 

बुलाने पर ही आता था मरीजों को देखने

जानकारी के मुताबिक उमर एक तो क्लास लेने नहीं आता था, इसके अलावा जब भी कोई मरीज उसकी शिफ्ट में हॉस्पिटल में भर्ती होता था तो उसे कॉल करके बुलाना पड़ता था. बार-बार फोन करने के बाद ही उमर मरीजों को देखने जाता था, वहीं मरीज को देखने के बाद फिर दोबारा अपने कमरे चला जाता था. 

6 महीने तक अस्पताल से गायब था उमर

यह भी पढ़ें

पूछताछ में ये भी पता चला कि उमर अस्पताल से लगभग 6 महीने तक गायब रहा. वो कहां गया था, इतने दिनों तक क्या कर रहा था, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. क़रीब 6 महीने बाद उमर ने अस्पताल दोबारा ज्वाइन की थी. लेकिन किसी को नहीं बताया कि आखिर 6 महीनों तक वह कहां ग़ायब रहा

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें