Advertisement

CM योगी का एक्शन प्लान, कोहरे में टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चेतावनी, ओवरस्पीडिंग पर लगाम, सड़क सुरक्षा के कड़े निर्देश जारी

CM Yogi: सर्दियों के दौरान एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन सरकार के ये कदम यात्रियों और आम लोगों की सुरक्षा को मजबूत बनाएंगे. टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर, पुलिस पेट्रोलिंग, क्रेन और एम्बुलेंस की तैनाती, अंधेरे वाले स्पॉट पर रिफ्लेक्टर और लाइटिंग, साथ ही ठंड में निराश्रितों और गोवंश की सुरक्षा जैसी पहलें इसे और प्रभावी बनाती हैं.

Author
18 Dec 2025
( Updated: 18 Dec 2025
03:25 AM )
CM योगी का एक्शन प्लान, कोहरे में टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चेतावनी, ओवरस्पीडिंग पर लगाम, सड़क सुरक्षा के कड़े निर्देश जारी
Image Source: Social Media

सर्दियों में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है. इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब एक नई रणनीति अपनाई है ताकि यात्रियों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक्सप्रेस-वे, हाईवे और सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. इसके तहत टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चालकों को कोहरे और खराब विजिबिलिटी की चेतावनी दी जाएगी, साथ ही ओवरस्पीडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चेतावनी


अब हर टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जाएगी। इससे कोहरे या धुंध के दौरान वाहन चालकों को सावधान किया जाएगा. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि चालक अपनी गति नियंत्रित करें और अचानक दुर्घटनाओं से बचा जा सके. सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि कोहरे के समय ओवरस्पीडिंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी. इसका मतलब है कि तेज रफ्तार वाहन चालकों को अब कोई भी रियायत नहीं मिलेगी.

सड़क सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम


सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाएं. इसके तहत पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और 24x7 क्रेन और एम्बुलेंस तैनात की जाएगी. ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. इसके अलावा, अंधेरे वाले डार्क स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे और वहां रिफ्लेक्टर और बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। खराब स्ट्रीटलाइट्स को तुरंत दुरुस्त किया जाएगा. एनएचएआई और स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है.

ठंड और शीतलहर में मानवीय सुरक्षा


सिर्फ सड़क सुरक्षा ही नहीं, बल्कि ठंड के मौसम में लोगों और जानवरों की सुरक्षा भी सरकार की प्राथमिकता में है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए. निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुँचाया जाएगा, जहां हीटर, अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था होगी. इसके साथ ही गोशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए अलाव और जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.

प्रशासन की ट्रैवल गाइडलाइन: कोहरे में सुरक्षित सफर

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने यात्रियों के लिए कुछ आसान और जरूरी गाइडलाइन भी जारी की हैं:


यह भी पढ़ें

गति सीमा: कोहरे में वाहन की गति निर्धारित सीमा से काफी कम रखें.
लाइट का सही इस्तेमाल: फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और हेडलाइट हमेशा ‘लो-बीम’ पर रखें.
इंडिकेटर्स: इमरजेंसी इंडिकेटर्स (पार्किंग लाइट) चालू रखें ताकि पीछे वाला वाहन देख सके.
दूरी बनाए रखें: आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी रखें.
लेन बदलने से बचें: बार-बार लेन बदलने और ओवरटेकिंग न करें.
रिफ्लेक्टर टेप: वाहनों के पीछे लाल रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं.
सावधानी ही बचाव है: अगर कोहरा बहुत घना हो, तो रिस्क न लें और सुरक्षित स्थान पर वाहन रोककर इंतजार करें.
 
सर्दियों के दौरान एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन सरकार के ये कदम यात्रियों और आम लोगों की सुरक्षा को मजबूत बनाएंगे. टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर, पुलिस पेट्रोलिंग, क्रेन और एम्बुलेंस की तैनाती, अंधेरे वाले स्पॉट पर रिफ्लेक्टर और लाइटिंग, साथ ही ठंड में निराश्रितों और गोवंश की सुरक्षा जैसी पहलें इसे और प्रभावी बनाती हैं. इन आसान गाइडलाइन का पालन कर हम खुद भी अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें