Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान समस्याओं का किया निस्तारण, आर्थिक और आवासीय मदद के दिए निर्देश

‘जनता दर्शन’ में 42 लोग अपनी परेशानी लेकर पहुंचे. इसमें से पांच लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपा.

Author
08 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:37 AM )
CM योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान समस्याओं का किया निस्तारण, आर्थिक और आवासीय मदद के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यस्तताओं के बीच भी सोमवार को ‘जनता दर्शन’ किया. प्रदेश के हर तबके की खुशहाली के लिए सीएम योगी आमजन से सीधे मुखातिब होकर जनता दर्शन करते हैं. इसके जरिए वे सभी की समस्याएं सुनते और उनका निस्तारण भी कराते हैं. इसी क्रम में सोमवार को भी अपनी फरियाद लेकर ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे हर नागरिक से सीएम योगी ने मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी निश्चिंत होकर घर जाइए, हर समस्या का उचित समाधान कराया जाएगा.

आर्थिक सहायता के लिए लगाई गुहार 

‘जनता दर्शन’ में 42 लोग अपनी परेशानी लेकर पहुंचे. इसमें से पांच लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपा. इस पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल से एस्टिमेट बनवाने को कहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार पहले ही दिन से चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. धन के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं प्रभावित होगा. प्रदेश में जिस भी जरूरतमंद को इलाज के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी तो सरकार सदैव उसके साथ सदैव खड़ी रहेगी. 

पुलिस, आवास, अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई का निर्देश 

यह भी पढ़ें

‘जनता दर्शन’ में लोग पुलिस, अवैध कब्जे की शिकायत लेकर भी पहुंचे. सीएम योगी ने सभी का प्रार्थना पत्र लिया और आदेश दिया कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए. इसके बाद शिकायत करने वालों से फीडबैक भी लिया जाए. सरकार हर पीड़ित की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं आवास की मांग को लेकर भी कुछ जरूरतमंदों ने सीएम योगी से निवेदन किया, जिस पर विचार करते हुए उन्होंने पीएम/सीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें