Advertisement

'UP में बचा एक भी रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिया तो...', CM योगी ने SIR अभियान में दोनों उपमुख्यमंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

सीएम योगी ने SIR अभियान को तेज करने के लिए प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने 7–8 दिनों तक सभी निजी कार्यक्रम स्थगित रखने को कहा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में योगी ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में एक भी रोहिंग्या या बांग्लादेशी नाम नहीं रहना चाहिए.

'UP में बचा एक भी रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिया तो...', CM योगी ने SIR अभियान में दोनों उपमुख्यमंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Yogi Adityanath (File Photo)

UP Special Intensive Revision: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिलाध्यक्षों, नगर निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रमुखों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पूरी गंभीरता के साथ SIR अभियान को सफल बनाने में जुट जाएं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि अगले 7-8 दिनों तक शादी-बारात सहित सभी निजी और सामाजिक कार्यक्रमों को पूरी तरह स्थगित रखा जाए ताकि इस अभियान में कोई रुकावट ना आए. 

दरअसल, बुधवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के बीजेपी पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योगी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में एक भी रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठिया दर्ज नहीं रहना चाहिए, क्योंकि यह सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगले 7-8 दिनों तक सभी नेता अन्य कामों को किनारे रखकर पूरी ताकत से SIR अभियान को जमीनी स्तर पर लागू करें.

CM योगी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों की सौंपी जिम्मेदारी

सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को उनके-उनके प्रभार वाले 25-25 जिलों की विशेष जिम्मेदारी सौंपते हुए साफ निर्देश दिया है कि इन जिलों में घुसपैठियों की पहचान और वोटर लिस्ट से नाम हटाने की पूरी प्रक्रिया पर वे खुद नजर रखें. उन्होंने कहा कि अब पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर घर-घर, झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध इलाकों में जाकर दस्तावेजों की गहन जांच करे. जिन लोगों के पास वैध कागजात न हों, उनके नाम तुरंत सूचीबद्ध कर प्रशासन को सौंपे जाएं.

एक भी घुसपैठिया रहा तो होगी कार्रवाई 

सीएम योगी ने आगे कड़े अंदाज में साफ कहा कि यदि किसी भी जिले की मतदाता सूची में एक भी अवैध घुसपैठिए का नाम पाया गया, तो उस जिले के संगठन और प्रशासन दोनों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जाएगी. बैठक में प्रदेशभर के सांसद, विधायक, एमएलसी, सभी जिलाध्यक्ष, महापौर, नगरपालिकाओं के अध्यक्ष और जिला पंचायत प्रमुख सहित हजारों पदाधिकारी वर्चुअली जुड़े थे. बैठक समाप्त होते ही कई नेताओं ने अपने क्षेत्रों में तुरंत टीमें बनाकर अभियान शुरू करने के आदेश जारी कर दिए. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक यह विशेष अभियान 15 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसके बाद पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी.

यह भी पढ़ें

बहरहाल, सीएम योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि घुसपैठ के मुद्दे पर अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में तेज रफ्तार से चलने वाला यह SIR अभियान न सिर्फ मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करेगा, बल्कि कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार की दृढ़ मंशा भी स्पष्ट करेगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें