Advertisement

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से की मुलाकात, ग्रामीण सड़कों, आपदा पुनर्निर्माण और कृषि विकास पर हुई अहम चर्चा

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़े विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की.मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल की प्राकृतिक आपदा में प्रदेश की 946 सड़कें और 15 पुल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनके पुनर्निर्माण के लिए लगभग 650 करोड़ रुपए की आवश्यकता है.

Author
10 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:26 AM )
सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से की मुलाकात, ग्रामीण सड़कों, आपदा पुनर्निर्माण और कृषि विकास पर हुई अहम चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंटकर प्रदेश की कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, ग्रामीण विकास को गति देने तथा हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित अवसंरचना के पुनर्निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से की मुलाकात

बैठक के दौरान राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1,700 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई, जिनकी कुल लंबाई 1,228 किलोमीटर होगी.सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं.

आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण की मांग

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़े विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की.मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल की प्राकृतिक आपदा में प्रदेश की 946 सड़कें और 15 पुल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनके पुनर्निर्माण के लिए लगभग 650 करोड़ रुपए की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों वाले पर्वतीय राज्य के लिए यह क्षति अत्यंत चुनौतीपूर्ण है और ऐसी स्थिति में केंद्र से विशेष सहयोग अपेक्षित है, ताकि प्रभावित अवसंरचना का त्वरित पुनर्निर्माण किया जा सके.मुख्यमंत्री ने हाल की आपदा से क्षतिग्रस्त लगभग 5,900 घरों की मरम्मत के लिए भी उत्तराखंड को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

किसानों की सुरक्षा और कृषि विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य के लगभग 90 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी के हैं और फसलों को जंगली जानवरों से होने वाली क्षति एक गंभीर चुनौती है.इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत घेराबंदी कार्यों को शामिल किए जाने पर केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

नमामि गंगे अभियान के लिए धनराशि जल्द जारी करने की मांग

यह भी पढ़ें

उन्होंने फसलों की सुरक्षा और उत्पादन वृद्धि के लिए अलग से बजट की व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए आगामी पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था करने का आग्रह किया.इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र ही अग्रिम धनराशि आवंटित करने का आश्वासन दिया, जिससे घेराबंदी कार्य व्यापक स्तर पर शुरू किया जा सकेगा.मुख्यमंत्री ने पीएम-आरकेवीवाई योजना के अंतर्गत स्वच्छता एक्शन प्लान नमामि गंगे क्लीन अभियान हेतु वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत 98 करोड़ रुपए शीघ्र जारी करने का भी आग्रह किया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें