Advertisement

10 रुपये वाला सिगरेट, अब कितने का? सरकार ने बढ़ा दी कीमत… स्मोकर्स को करनी होगी जेब ढीली

Cigarettes Price: अगर आप सिगरेट पीते हैं तो फिर आपके लिए बुरी ख़बर है. सरकार ने 1 फरवरी से तंबाकू उत्पादन पर 40 फीसदी से ज्यादा एक्साइज ड्यूटी लगाने का फैसला किया है.

Author
03 Jan 2026
( Updated: 03 Jan 2026
09:56 AM )
10 रुपये वाला सिगरेट, अब कितने का? सरकार ने बढ़ा दी कीमत… स्मोकर्स को करनी होगी जेब ढीली

‘सिगरेट, पान, गुटखा, तंबाकू या शराब सेहत के लिए हानिकारक हैं. इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है’, ऐसा लिखा आमतौर पर आप हर जगह पढ़ते होंगे, लेकिन फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं. सरकार के द्वारा भी इसके रोकथाम के लिए विज्ञापन दिये जाते हैं. इसकी लत को छुड़ाने के लिए केंद्र चलाए जाते हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी आदत से मजबूर हैं. लेकिन अब तंबाकू पदार्थों के इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बुरी ख़बर है. दरअसल, केंद्र सरकार ने तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पादक पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान कर दिया है.

1 फरवरी से लागू होगा नया नियम

सिगरेट पीने वालों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी, क्योंकि 1 फरवरी 2026 से केंद्र नया नियम लागू करने वाली है. इस नियम के तहत अगर आप सिगरेट पीते हैं, तो अब आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है. अब आपको कितना भुगतान करना पड़ेगा, यह सिगरेट की लंबाई पर भी निर्भर करेगा. सिगरेट पर अब 40% जीएसटी के ऊपर एक्साइज टैक्स को लगाया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद सिगरेट पर यह सबसे ज्यादा टैक्स है.  

नए नियम के तहत क्या हैं नए टैक्स रेट्स?

▪ नए नियम के अनुसार, एक्साइज ड्यूटी प्रति 1000 सिगरेट के हिसाब से लागू होगा. यह कितना लगेगा यह उस सिगरेट की लेंस पर निर्भर करेगा.
▪ नॉट फिल्टर सिगरेट, लंबाई 65 मिमी तक 2,050 प्रति हज़ार होगा.
▪ नॉट फिल्टर सिगरेट, लंबाई 65 मिमी से ज्यादा और 70 मिमी तक 3,600 प्रति हज़ार होगा
▪ फिल्टर सिगरेट, लंबाई (फिल्टर मिलाकर) 65 मिमी तक 2,100 प्रति हज़ार लगेगा.
▪ फिल्टर सिगरेट, लंबाई (फिल्टर मिलाकर) 65 मिमी से अधिक और 70 मिमी तक 4,000 प्रति हज़ार लगेगा.
▪ फिल्टर सिगरेट, लंबाई (फिल्टर के साथ) 70 मिमी से अधिक और 75 मिमी तक 5,400 प्रति हज़ार होगा.

इसके अलावा दूसरे सिगरेट पर 8,500 प्रति हज़ार, तंबाकू ऑप्शनल वाले सिगरेट पर 4,006 प्रति हज़ार, तंबाकू विकल्पों के सिगारिलो पर 12.5% या 4,006 प्रति हज़ार तक एक्साइज ड्यूटी लगाई जा सकती है. 

हर सिगरेट पर कितने बढ़ेंगे दाम?

एक्साइज ड्यूटी के हिसाब से नॉट फिल्टर वाली छोटी सिगरेट पर 2.05 रुपये, वहीं फिल्टर वाली छोटी सिगरेट पर 2.10 रुपये तक दाम बढ़ाए जा सकते हैं. वहीं, 65-70 मिमी तक वाली सिगरेट के दाम पर 3-4 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. इसके अलावा प्रीमियम सिगरेट पर क़रीब 5 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. 

अब कितनी होगी 1 सिगरेट की क़ीमत?

यह भी पढ़ें

सिगरेट पर लगे एक्साइज ड्यूटी के कैलकुलेशन के हिसाब से अब 10 रुपये वाली सिगरेट में 2 रुपये का इजाफा हो सकता है. वहीं, 15 रुपये वाली सिगरेट 18 या 19 रुपये मिल सकती है. इसके अलावा 20 रुपये वाली सिगरेट की कीमत 23 से 25 रुपये तक हो सकती है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें