Advertisement

ढाका में हाहाकार, एक्शन में भारतीय सेना! जनरल उपेंद्र द्विवेदी को बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने क्या रिपोर्ट दी?

बांग्लादेश में अराजक हालात के बीच इंडियन आर्मी एक्शन में है. पूरी घटना पर सरकार और सेना की कड़ी नजर बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की बांग्लादेशी सेना प्रमुख से बात हुई है. कहा जा रहा है कि जनरल द्विवेदी को बड़ा भरोसा दिलाया गया है.

Author
20 Dec 2025
( Updated: 20 Dec 2025
12:00 PM )
ढाका में हाहाकार, एक्शन में भारतीय सेना! जनरल उपेंद्र द्विवेदी को बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने क्या रिपोर्ट दी?
जनरल वाकर उज जमान / जनरल उपेंद्र द्विवेदी (File Photo)

बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के बीच दो घटनाओं ने सबको झकझोर दिया है. यहां कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक हिंदू युवक को झूठे ईशनिंदा के आरोप में बर्बर तरीके से मार डाला. वहीं एक अन्य मामले में उपद्रवियों ने शनिवार तड़के बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक नेता के घर को आग के हवाले कर दिया, जिसमें 7 साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं जमात-ए-इस्लामी सहित अन्य संगठनों के देशव्यापी प्रदर्शनों में भारत को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और विवादास्पद नारे लगाए जा रहे हैं. इन सबके बीच भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की बांग्लादेशी सेना प्रमुख जनरल वाकर उज जमान से बातचीत हुई है.

बांग्लादेशी आर्मी चीफ से हुई Indian Army चीफ की बात!

सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में जारी हिंसा और अस्थिरता पर सरकार और सेना की कड़ी नजर बनी हुई है. उच्च स्तर पर बदलते हालात की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. कहा जा रहा है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और बांग्लादेश के सेना प्रमुख के बीच सीधा संपर्क हुआ है. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बांग्लादेशी सेना प्रमुख जनरल वाकर उज जमान ने भारतीय प्रतिष्ठानों, ठिकानों और दूतावासों की सुरक्षा और सलामती का भरोसा जनरल द्विवेदी को दिलाया है.

उस्मान हादी की मौत से भड़की हिंसा!

आपको बता दें कि बांग्लादेश में ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता और निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे यूथ लीडर उस्मान हादी की अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या के बाद हालात और बिगड़ गए हैं. अवामी लीग, BNP और ‘द डेली स्टार’ मीडिया के ठिकानों, दफ्तरों और कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं कई मार्केट प्लेस में तोड़फोड़ की जा रही है. हालांकि मौजूदा हालात के बावजूद बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है.

बांग्लादेश में बंद किया गया भारतीय वीजा आवेदन केंद्र!

इन्हीं हालातों और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बीते दिनों बड़ा फैसला लिया था. राजधानी ढाका स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

बांग्लादेशी उच्चायुक्त को किया गया था तलब!

आपको बता दें कि यह वीजा आवेदन केंद्र बांग्लादेश की राजधानी ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित है और राजधानी में सभी भारतीय वीजा सेवाओं का मुख्य, एकीकृत केंद्र माना जाता है. इतना ही नहीं, भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को तलब भी किया था. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर गहरी चिंता जताई थी.

यह भी पढ़ें

MEA ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को मिल रही धमकियों और बांग्लादेशी नेताओं के भारत-विरोधी बयानों पर कड़ी नाराजगी जताई. भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि वह बांग्लादेश में शांति और स्थिरता का समर्थन करता है, लेकिन अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय मिशनों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें