Advertisement

50 लाख का लोन, शेयर मार्केट और...बंगाल में वर्क लोड से नहीं किसी और वजह से गायब हुआ BLO, पुलिस ने खोले राज

पश्चिम बंगाल में एक BLO के अचानक गायब होने की घटना पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. परिवार ने कहा कि SIR के वर्क लोड के कारण BLO चार दिन से गायब है, जबकि बंगाल पुलिस की जांच में कुछ और ही पता चला है.

Author
27 Dec 2025
( Updated: 27 Dec 2025
07:54 AM )
50 लाख का लोन, शेयर मार्केट और...बंगाल में वर्क लोड से नहीं किसी और वजह से गायब हुआ BLO, पुलिस ने खोले राज
बंगाल SIR (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल से बीते दिनों BLO के गायब होने और आत्महत्याओं की खबरें सामने आईं. इसको लेकर तमाम तरह के दावे हुए. आरोप लगे कि काम, प्रेशर के कारण ऐसा हो रहा है, जिसे चुनाव आयोग ने खारिज किया. अब एक बड़ा खुलासा बंगाल पुलिस ने किया है. दरअसल पूर्वी बर्दवान जिले के कटवा में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अमित कुमार मंडल लापता हो गया. इस पर हड़कंप मच गया है.

वर्क लोड नहीं 50 लाख का लोन लेकर गायब हुआ BLO

अब इस मामले में खबर सामने आई है कि वो वर्क लोड के कारण नहीं बल्कि 50 लाख रुपए का लोन लेकर गायब हो गया है. पुलिस ने ही ये ही ये जानकारी दी है. इस लोन की वजह से ही उनकी गुमशुदगी का मामला जुड़ा हुआ माना जा रहा है. इस घटना का विशेष गहन समीक्षा (SIR) के काम या उससे जुड़े किसी दबाव से कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और चुनाव आयोग को यह जानकारी दी गई है. 

चार दिन से लापता है BLO अमित कुमार मंडल!

कटवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 23 के बीएलओ अमित कुमार मंडल पिछले चार दिनों से लापता हैं. उनके परिवार ने उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस से संपर्क किया है. इसके बाद, चुनाव आयोग ने इस घटना के बारे में जिला पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. अब पुलिस के मुताबिक बीएलओ 50 लाख रुपए का लोन लेने के बाद लापता हो गया है. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने बीएलओ के लापता होने की जांच के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी है. पता चला है कि पुलिस ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें अमित के गायब होने की वजह बताई गई है.

BLO ने बैंक से लिया लोन, शेयर मार्केट में लगा दिया पैसा!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया कि अमित ने एक बैंक से करीब 50 लाख रुपए का लोन लिया था. बाद में उसने वह पैसा शेयर बाजार में लगाया. हालांकि, उसे शेयर बाजार में सब कुछ गंवाना पड़ा और उस पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया. इसी वजह से बीएलओ अपना घर छोड़कर चला गया, जबकि परिवार को लगा कि SIR से जुड़े काम के दबाव को झेल न पाने की वजह से वह लापता हो गया है. 

चुनाव आयोग ने दिए थे जांच के आदेश!

इस घटना के सामने आने के तुरंत बाद, चुनाव आयोग ने बीएलओ के लापता होने की जांच के आदेश दिए थे. अमित कटवा-1 ब्लॉक की खजुरडीही पंचायत के बिकिहाट इलाके का रहने वाला है. वह पेशे से टीचर है और केतुग्राम के उद्धरणपुर प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है. उसके परिवार के मुताबिक, मंगलवार सुबह (23 दिसंबर) करीब 10 बजे अमित बाजार से घर लौटा, अपनी मोटरसाइकिल पार्क की और कहा कि उसे बीएलओ ड्यूटी से जुड़ी एक मीटिंग में जाना है. लेकिन, जाने के बाद वह घर नहीं लौटा.

अचानक लापता हो गया BLO, परिवार परेशान!

जैसे-जैसे दोपहर होती गई और उसकी कोई खबर नहीं मिली, तो परिवार परेशान हो गया. ढूंढने पर उन्हें उसका मोबाइल फोन, बीएलओ पहचान पत्र और एसआईआर से जुड़े दस्तावेज घर पर ही मिले. परिवार और रिश्तेदारों ने कई जगहों पर काफी खोजबीन की, लेकिन अमित फिर भी नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने मंगलवार रात कटवा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओ की जिम्मेदारी संभालने के बाद से अमित मानसिक तनाव में था.

BLO के गायब होने की घटना से परेशान प्रशासन!

यह भी पढ़ें

खास बात यह है कि अमित कुमार मंडल के बूथ नंबर 23 में 641 वोटर हैं. उन्होंने सुनवाई के लिए 33 वोटरों को नोटिस बांटे थे. इस बीच, पश्चिम बंगाल में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दावों और आपत्तियों पर सुनवाई शनिवार को शुरू हो गई है. बीएलओ के तौर पर उनकी मौजूदगी वहां जरूरी है. हालांकि, उनके गायब होने से प्रशासन मुश्किल में पड़ गया है. सूत्रों के अनुसार, अगर अमित तय समय तक भी नहीं मिलते हैं, तो उनका अधूरा काम पूरा करने के लिए किसी और को उनकी जगह नियुक्त किया जाएगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें