Advertisement

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, सभी ऑफिसों पर लागू

GRAP-3: PUC सर्टिफिकेट नहीं रखने वाले वाहनों को पेट्रोल या डीज़ल नहीं मिलेगा. BS-VI से नीचे के बाहर के वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकते.
सरकार ने यह सभी नियम इसलिए लगाए हैं ताकि लोगों की सेहत बच सके और हवा थोड़ी साफ हो सके.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
07:01 AM )
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, सभी ऑफिसों पर लागू
Image Source: Social Media

Delhi Pollution: दिल्ली और एनसीआर में हवा बहुत ज्यादा गंदी हो गई है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. कल यानी गुरुवार से दिल्ली के सभी सरकारी और निजी ऑफिस में 50 प्रतिशत लोग घर से काम करेंगे. इसका मतलब है कि आधे लोग ऑफिस में जाएंगे और आधे लोग घर से काम करेंगे. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सड़कों पर कम गाड़ियाँ चलें और हवा में धूल और धुआँ कम हो. अगर कोई ऑफिस इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगेगा.
 
निर्माण मजदूरों को भी राहत


दिल्ली में GRAP-3 नियमों के चलते कुछ दिनों तक निर्माण का काम बंद रहेगा. इससे प्रभावित मजदूरों को सरकार मदद दे रही है. श्रम विभाग ने कहा है कि रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में सीधे 10,000 रुपये भेजे जाएंगे. यह मुआवजा 16 दिन के काम बंद होने के लिए है. बाद में जब GRAP-4 लागू होगा, तो इसी तरह मजदूरों को राहत दी जाएगी.
 
दिल्ली की हवा बहुत खराब

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बुधवार को 329 पर था, जो “बहुत खराब” कैटेगरी में आता है. पिछले तीन दिनों से राजधानी में भारी स्मॉग फैला हुआ था. CPCB के अनुसार, सुबह 7 बजे सभी मॉनिटरिंग स्टेशन पर AQI गंभीर रेंज से नीचे था, लेकिन कुछ इलाके अभी भी खराब ज़ोन में थे. मंगलवार को तेज़ हवा और कम कोहरे की वजह से थोड़ी राहत मिली थी. 24 घंटे का औसत AQI 354 रहा. AQI को समझना आसान है: 0-50 अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है.

स्मॉग का असर और मौसम


पिछले तीन दिनों में दिल्ली में घना स्मॉग छाया रहा. इसका असर फ्लाइट और बसों पर भी पड़ा, कई सड़क दुर्घटनाएँ भी हुईं. हालांकि बुधवार सुबह स्मॉग थोड़ी कम हो गया. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन भर हल्का-हल्का कोहरा रहेगा.अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

राजधानी में कड़े नियम लागू


दिल्ली में अभी तक सर्दी पूरी तरह नहीं आई है, इसलिए जो ठंडी हवा आमतौर पर होती है, वो अभी नहीं आई. शहर और NCR में कोहरा मुख्य रूप से खतरनाक हवा और प्रदूषण के कारण है.

बिगड़ते प्रदूषण के चलते राजधानी में GRAP IV नियम लागू हैं, जो सबसे सख्त नियम हैं. इन नियमों के अनुसार:

यह भी पढ़ें

PUC सर्टिफिकेट नहीं रखने वाले वाहनों को पेट्रोल या डीज़ल नहीं मिलेगा. BS-VI से नीचे के बाहर के वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकते.
सरकार ने यह सभी नियम इसलिए लगाए हैं ताकि लोगों की सेहत बच सके और हवा थोड़ी साफ हो सके.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें