Advertisement

अल्मोड़ा से रामनगर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया था. जिसके बाद बस 160 फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Author
30 Dec 2025
( Updated: 30 Dec 2025
05:55 AM )
अल्मोड़ा से रामनगर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. ये हादसा भिकियासैंण-रामनगर मार्ग पर शीलापानी के पास हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ. अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने बताया, बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है. बस द्वाराहाट-भिकियासैंण-बासोट होते हुए रामनगर की ओर जा रही थी. हादसे में कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. 

रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर उपजिलाधिकारी भिकियासैंण याक्षी अरोड़ा समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे. साथ ही साथ एम्बुलेंस सेवा और आपदा प्रबंधन की टीमें भी रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. टीम को रेस्क्यू में कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. क्योंकि यह दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू में मदद की. टीम जल्द से जल्द खाई से निकालकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में जुटी हुई है. ताकि इलाज में देरी न हो और उनकी जान बचाई जा सके. 

CM धामी ने जताया दुख 

बस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने X पोस्ट के जरिए लिखा, ‘अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. ’


CM धामी ने बताया कि वह अधिकारियों और हॉस्पिटल प्रशासन के संपर्क में हैं. वह खुद हालात पर नजर रख रहे हैं. बताया जा रहा है हादसे की शिकार बस (UK 07PA4025) रामनगर के कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड संस्था की है. ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया था. जिसके बाद बेकाबू बस खाई में जा गिरी. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें