Advertisement

बिहार के बाद अब 'बंगाल मिशन' पर BJP, अमित शाह का नेताओं को खास संदेश, कहा- जहां कम, वहां हम मिशन मोड पर काम करें

अमित शाह ने कहा कि 'अब आगे हम लोगों को बंगाल की लड़ाई के लिए तैयार रहना है.' उन्होंने स्पष्ट नसीहत देते हुए कहा कि 'सभी लोग जहां कम, वहां हम वाले भाव से काम करें. सभी कार्यकर्ता मोड में रहें. जहां भी संगठन कमजोर पड़े, वहां जाकर ताकत बनना है. नेताओं की भूमिका सिर्फ चुनाव लड़ने तक नहीं है.'

बिहार के बाद अब 'बंगाल मिशन' पर BJP, अमित शाह का नेताओं को खास संदेश, कहा- जहां कम, वहां हम मिशन मोड पर काम करें

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुट गई है. अगले साल यानी 2026 में बीजेपी अब बंगाल मिशन को लेकर उत्साहित है. पार्टी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर डिनर बैठक हुई. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बिहार में मिली जीत से अहंकार में ना आने की सीख देते हुए कहा कि अब बंगाल के लिए जुटना होगा. 

'बंगाल में हम वाले भाव से काम करें'

अमित शाह ने कहा कि 'अब आगे हम लोगों को बंगाल की लड़ाई के लिए तैयार रहना है.' उन्होंने स्पष्ट नसीहत देते हुए कहा कि 'सभी लोग जहां कम, वहां हम वाले भाव से काम करें. सभी कार्यकर्ता मोड में रहें. जहां भी संगठन कमजोर पड़े, वहां जाकर ताकत बनना है. नेताओं की भूमिका सिर्फ चुनाव लड़ने तक नहीं है.'

बिहार के नेताओं को साफ संकेत 

अमित शाह ने बिहार के नेताओं को साफ संकेत देते हुए कहा कि 'कोई भी यह ना माने की उसके चलते जीत मिली है, ऐसा सोचना अहंकार का भाव पैदा करता है. सभी नेताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है. चुनाव में 1 प्रतिशत का योगदान भी बहुत बड़ा होता है, लेकिन कोई नेता यह न सोचे कि जीत उसकी वजह से मिली है. ऐसा सोचना घमंड पैदा करता है.'

'कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है'

गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि किसी भी नेता की कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है. ऐसे में यह बात क्लियर हो गई है कि दूसरे इलाकों या अन्य राज्यों के नेताओं को बंगाल अभी से भेजा जा सकता है. इसके अलावा विधानसभा से लेकर बूथ लेवल तक कहीं भी किसी ही जगह पार्टी तैनाती कर सकती है. 

कब है बंगाल विधानसभा चुनाव? 

जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी अप्रैल-मई में बंगाल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में मिली बंपर जीत से बीजेपी को उम्मीद है कि बंगाल के नतीजे भी उसके पक्ष में होंगे और जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा. 

बिहार में देश के कई राज्यों के नेता की ड्यूटी लगाई गई

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों से नेताओं को बुलाया था. इनमें वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मंत्री शामिल थे. इनमें सभी नेता बिहार की गली-गली में प्रचार करते और लोगों के पैर छूते नजर आए थे. पार्टी नेताओं द्वारा इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. इस चुनाव में बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें

फिलहाल बीजेपी 'बंगाल मिशन' को गंभीरता से लेते हुए एक्टिव मोड में आ गई है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें