Advertisement

गोवा के अरपोरा नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत, पुलिस ने मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

Author
07 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:48 AM )
गोवा के अरपोरा नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत, पुलिस ने मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

गोवा में अरपोरा में हुए हादसे के बाद पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.पुलिस ने उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है.

गोवा के अरपोरा नाइट क्लब हादसे में FIR दर्ज

गोवा के पुलिस महानिदेशक ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि क्लब के दो मालिकों, मैनेजर, निवेशक, और कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.साथ ही क्लब के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि क्लब मालिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

गोवा हादसे में हुई 25 लोगों की मौत 

दरअसल, पूरा हादसा शनिवार-रविवार दरमियानी रात का है.आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है.पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की जांच चल रही है.

गोवा पुलिस के अनुसार मरने वालों में से 4 टूरिस्ट होने की पुष्टि हुई है और 14 स्टाफ मेंबर थे, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

CM सावंत ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

PM मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुःख 

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई केंद्रीय मंत्रियों ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "गोवा के अरपोरा में आग लगने की दुखद घटना में लोगों की जान जाने से बहुत दुख हुआ.जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.मैं घायल हुए सभी लोगों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना करता हूं.”

यह भी पढ़ें

गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू ने भी इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.उन्होंने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता और समर्थन देने का आग्रह किया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें