Advertisement

बिहार के मतदाताओं ने किया छप्परफाड़ मतदान, पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए; शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है. NDA की तरफ से BJP 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा JDU के 44, LJP (R) के 15, HAM के 6, RLM के 4 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में उतरे हैं, जबकि विपक्ष की तरफ RJD सबसे अधिक 71 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

बिहार के मतदाताओं ने किया छप्परफाड़ मतदान, पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए; शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज, यानी 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति (SC) और 2 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं. इस चरण में कुल 1,302 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता करेंगे. बता दें कि पहले चरण में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिससे दूसरे चरण को लेकर भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस चरण का मतदान ही यह तय करेगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. चुनाव आयोग ने राज्य भर में कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए हैं. निष्पक्ष और सुचारु मतदान सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने सुरक्षा और तकनीकी इंतज़ाम भी पुख्ता किए हैं. चुनाव वाले क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस बलों के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 500 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके. इस चरण में जिन 122 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें मुकाबला मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की ओर से बीजेपी सबसे ज़्यादा 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि जेडीयू के उम्मीदवार 44 सीटों पर मैदान में हैं. जीतन राम मांझी अपनी पार्टी के 6 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के उम्मीदवार 4 सीटों, जबकि एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से आरजेडी के 71, कांग्रेस के 37, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के प्रत्याशी 7 इसके अलावा सीपीआई (माले) और सीपीआई 7 और 4 सीटों, जबकि सीपीएम 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इसी तरह, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने 120 सीटों पर मैदान में उतरकर चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना दिया है.

01:09 PM (2mos पहले)

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज जिले में सबसे सर्वाधिक 76.26% मतदान

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज जिले में सबसे अधिक 76.26% मतदान दर्ज किया गया. इसके बाद कटिहार में 75.23%, पूर्णिया में 73.79%, सुपौल में 70.69% और पूर्वी चंपारण में 69.02% मतदान हुआ. वहीं, नवादा जिले में शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 57.11% रहा, जो भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप द्वारा साझा किया गया आंकड़ा है.

01:06 PM (2mos पहले)

बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का मतदान संपन्न, मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज समाप्त हो गया. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बावजूद जो मतदाता कतार में थे, उन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई. सभी मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम सुनिश्चित किए गए.

12:18 PM (2mos पहले)

बिहार के मतदाताओं ने जमकर किया मतदान, शाम 5 बजे तक हुआ 67.14% मतदान

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार में मतदाताओं ने दूसरे चरण में पहले चरण का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दूसरे चरण में चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी वोट डाले जा चुके थे. अभी भी कई जिलों के मतदान केंद्रों में जनता कर रही मतदान.

12:11 PM (2mos पहले)

मतदान के बीच पटना के पार्टी मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, नेताओं से की मुलाकात

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पटना स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी गतिविधियों और तैयारियों पर चर्चा की.

12:06 PM (2mos पहले)

बिहार में बनेगी NDA की सरकार: सम्राट चौधरी

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाल ही में कहा कि राज्य की जनता एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने अपने बयान में यह भी जताया कि मतदाताओं का रुझान गठबंधन के पक्ष में मजबूत दिखाई दे रहा है.

11:59 AM (2mos पहले)

पटना में थोड़ी देर में शुरू होगी चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार की राजधानी पटना में आज शाम 7:30 बजे बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सभागार में चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता होने जा रही है. इस बैठक में आयोग टीम बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे चरण के मतदान के बाद आए वोटिंग प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का विवरण मीडिया के साथ साझा करेगी.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">*“बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण के मतदान के उपरांत आज दिनांक 11.11.2025 को संध्या 07:30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।”*<a href="https://twitter.com/ECISVEEP?ref_src=twsrc%5Etfw">@ECISVEEP</a> <a href="https://t.co/eVykYd4HjM">pic.twitter.com/eVykYd4HjM</a></p>&mdash; Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) <a href="https://twitter.com/CEOBihar/status/1988201901830340725?ref_src=twsrc%5Etfw">November 11, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

11:56 AM (2mos पहले)

सीतामढ़ी में पोलिंग एजेंट के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में FIR दर्ज

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

दूसरे चरण के मतदान के दौरान सीतामढ़ी में रुन्नीसैदपुर के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 270 पर पोलिंग एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामले में आरोप है कि पोलिंग एजेंट गौतम कुमार ने चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदान केंद्र के भीतर मतदाताओं को उम्मीदवार का पम्पलेट दिखाकर उनके निर्णय को प्रभावित करने का प्रयास किया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

11:02 AM (2mos पहले)

बिहार चुनाव में बीजेपी ने आयोग से की आरजेडी पर सोशल मीडिया शिकायत

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव


बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी का आरोप है कि आरजेडी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए झूठी जानकारी फैला रही है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है.शिकायत में बताया गया कि आरजेडी ने भ्रामक पोस्ट के माध्यम से बीजेपी और एलजेपी की ओर से जेडीयू को वोट न डालने और जेडीयू की तरफ से बीजेपी-एलजेपी को वोट न डालने का संदेश फैलाया.

10:13 AM (2mos पहले)

बिहार चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी से अधिक वोटिंग, किशनगंज सबसे आगे और नवादा सबसे पीछे

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक कुल 60.40 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. जिलेवार आंकड़ों में किशनगंज सबसे आगे रहा, जहां सभी सीटों पर 66.10 फीसदी मतदाता मतदान करने पहुंचे. वहीं, नवादा जिले में सबसे कम भागीदारी रही, जहां केवल 53.17 फीसदी वोटिंग हुई.

10:02 AM (2mos पहले)

जनता बदलाव चाहती है: तेज प्रताप यादव

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण पर कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है और लोग अपने तरीके से वोट डाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं की भागीदारी में खासा इज़ाफा हुआ है और वे उत्साहपूर्वक मतदान कर रही हैं. तेज प्रताप ने कहा, 'महुआ हमारे नाम से जाना जाता है, किसी और के नाम से नहीं और इसके साथ ही बदलाव की उम्मीद जताई.

09:51 AM (2mos पहले)

बिहार में बंपर के बीच रोहतास के गांव में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जहां कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड वोटिंग देखने को मिल रही है, वहीं रोहतास जिले की चेनारी विधानसभा की कोनकी पंचायत के बूथ नंबर 204 पर एक भी मतदाता नहीं पहुंचा. गांव के लोग मतदान से दूर रहने का कारण यह बता रहे हैं कि उनके लिए पंचायत भवन नहीं बनाया गया. इस बूथ को शिवसागर स्थित कोनकी मध्य विद्यालय में स्थापित किया गया था. ग्रामीणों के मुताबिक, पंचायत भवन पहले उनके गांव में बनना था, लेकिन अचानक इसे किसी अन्य गांव में स्थानांतरित कर दिया गया. लगातार अपील और अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद उनका मुद्दा अनसुना रहा, जिसके चलते उन्होंने चुनाव में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया.

08:29 AM (2mos पहले)

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 1 बजे तक 47% वोटिंग

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक राज्य में औसत 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. क्षेत्रवार वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो पश्चिम चंपारण 48.91%, पूर्वी चंपारण 48.01%, शिवहर 48.23%, सीतामढ़ी 45.28%, मधुबनी 43.39%, सुपौल 48.22%, अररिया 46.87%, किशनगंज 51.86%, पूर्णिया 49.63%, कटिहार 48.50%, भागलपुर 45.09%, बांका 50.07%, कैमूर 49.89%, रोहतास 45.19%, अरवल 47.11%, जहानाबाद 46.07%, औरंगाबाद 49.45%, गया 50.95% और नवादा 43.45%, जमुई 50.91% रहें. राजनीतिक दल और चुनाव आयोग मतदाताओं की सक्रियता पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता से निपटने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

07:32 AM (2mos पहले)

RJD ने BJP के पोलिंग एजेंट लगाया आरोप, कहा- ये लोग मतदाताओं को कर रहे प्रभावित

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान आरजेडी ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने दावा किया है कि रुन्नी सैदपुर के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 270 पर जेडीयू के पोलिंग एजेंट मतदाताओं को बैलेट पेपर दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के लोग चुनाव नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके.

07:27 AM (2mos पहले)

प्रशांत किशोर ने किया मतदान, कहा- बिहार में बदलाव के लिए हर वोट जरूरी

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. उन्होंने अपने गांव कोनार स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव, शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने के लिए हर एक वोट बेहद जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सिर्फ चर्चा करने से कुछ नहीं होगा, इसके लिए मतदान केंद्र पर जाकर सही व्यक्ति का चुनाव करना होगा. प्रशांत किशोर ने कहा, 'यह जनता के पास मौका है कि वे बिहार की बेहतरी के लिए मतदान करें. अगर आज चूक गए तो अगले पांच साल तक खराब स्थिति में जीना पड़ेगा. इसलिए जाएं और सही व्यक्ति को वोट दें.'

06:48 AM (2mos पहले)

नवादा में एनडीए और महागठबंधन समर्थकों के बीच हल्की झड़प, स्थिति नियंत्रण में

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान नवादा जिले के वारिसलीगंज क्षेत्र से हल्की झड़प की खबर सामने आई है. मंगलवार को एक मतदान केंद्र से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एनडीए और महागठबंधन समर्थकों के बीच मामूली विवाद हुआ.

नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि झड़प के बाद तुरंत पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इलाके में अब पूरी तरह शांति है और मतदान बिना किसी बाधा के जारी है. धीमान ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव ड्यूटी में लगी किसी भी सरकारी गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो वाहन क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है, वह निजी गाड़ी है और उसका चुनावी कार्य से कोई लेना-देना नहीं है.' फिलहाल प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

06:29 AM (2mos पहले)

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.38 फीसदी मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक औसतन 31.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. राज्य के किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम मतदान मधुबनी जिले में दर्ज किया गया. मधुबनी में सुबह 11 बजे तक केवल 28.66 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

06:25 AM (2mos पहले)

शहनवाज हुसैन का विपक्ष पर वार, कहा- बिहार में नहीं लौटेगा ‘जंगलराज पार्ट 2’

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब ‘जंगलराज पार्ट 2’ नहीं आने देगी. शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मतदाता इस बार जातिवाद नहीं, बल्कि विकास को वोट दे रहे हैं. लोग रोजगार और तरक्की चाहते हैं, इसलिए एनडीए के पक्ष में बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने विश्वास जताया कि जनता के समर्थन से एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

06:11 AM (2mos पहले)

बिहार चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के बीच JDU ने साधा तेजस्वी पर निशाना

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ हैं जब बिहार में इतने बड़े पैमाने पर लोगों मतदान कर रहे है. वोटरों के रुझान को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रुझान NDA के पक्ष में सरकार बनाने का है. इस बार महिलाएं भी बड़ी मात्रा में वोटिंग के लिए अपने घरों से निकल रही हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि खराब मौसम के चलते तेजस्वी घर से बाहर नहीं निकलते है और जब हारते हैं तो ठीकरा EVM पर फोड़ते है.

04:35 AM (2mos पहले)

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. पहले दो घंटों यानी 9 बजे तक राज्यभर में 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. लोग पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इस दौरान युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग सभी वर्गों के मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है. प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कई जिलों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी हो सके.

03:41 AM (2mos पहले)

CM नीतीश कुमार ने की मतदाताओं से अपील, कहा- लोकतंत्र में मतदान अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से 122 सीटों पर शुरू हो गया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए जनता से मतदान की अपील की है. नीतीश कुमार ने लिखा, 'लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें.'

03:24 AM (2mos पहले)

बिहार में बदलाव की लहर: पप्पू यादव

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'SIR में 69 लाख वोट काटे गए हैं, ऐसे में मतदान बढ़ने की बात कैसे हो सकती है. दरअसल, मतदान कम हुआ है.' पप्पू यादव ने आगे कहा कि बिहार एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है. जनता अब परिवर्तन चाहती है और नई पीढ़ी नए सपनों के साथ आगे बढ़ने को तैयार है.

03:19 AM (2mos पहले)

सासाराम में उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- जनता NDA के पक्ष में कर रही वोट

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार के सासाराम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मतदान के दौरान जनता के रुख पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है, जो स्पष्ट संकेत देती है कि लोग एनडीए के पक्ष में उत्साहपूर्वक वोट कर रहे हैं. कुशवाहा ने कहा, 'आप मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देख सकते हैं. यह साफ है कि जनता पूरे जोश के साथ NDA के समर्थन में है. एनडीए के लिए हर तरह से माहौल चकाचक है.'

03:08 AM (2mos पहले)

दिल्ली ब्लास्ट से बिहार के मतदाता न हों विचलित

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं यदा-कदा होती रहती हैं, इससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. बिहार का चुनाव बिहार के मुद्दों पर होना चाहिए. सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने अपने प्रतिनिधियों को संसद में भेजा है. पक्ष और विपक्ष दोनों वहीं मौजूद हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा पूरे देश का मामला है, और सरकार इस पर उचित कार्रवाई करेगी.'

02:56 AM (2mos पहले)

किशनगंज में लगी मतदाताओं की लंबी लाइन

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार में दूसरे चरण के मतदान की शुरुआत होते ही सीमांचल के इलाकों में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. किशनगंज के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. खास बात यह है कि महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं और लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

02:51 AM (2mos पहले)

कटिहार से पांचवीं बार मैदान में उतरे पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद"

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बीजेपी  के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद इस बार कटिहार सीट से लगातार पांचवीं जीत हासिल करने की कोशिश में हैं. वहीं, बलरामपुर से सीपीआई(एमएल) लिबरेशन के महबूब आलम और कदवा से कांग्रेस के शकील अहमद खान अपनी तीसरी बार जीत की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से मैदान में हैं.

02:49 AM (2mos पहले)

बिहार की नीतीश सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों की किस्मत दांव पर

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में राज्यभर के 45,399 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, जिनमें से 40,073 केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार मतदाताओं में करीब 1.75 करोड़ महिलाएं भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी.

02:46 AM (2mos पहले)

PM मोदी ने बिहार के मतदाताओं से की अपील

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मतदाताओं को संदेश देते हुए सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.'

LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें