Advertisement

Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान

Bihar Chunav Exit Poll 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है. अब कुछ ही देर में एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने हैं.

Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान

14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल्स के अनुमान बेहद अहम हैं. रिकॉर्ड मतदान के बीच सीएम नीतीश कुमार हों या फिर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. NDA ने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा है, वहीं महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना चेहरा बनाया. 

नतीजों के लिए शुक्रवार तक इंतजार करना होगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स के अनुमान आज आ रहे हैं. हर एग्जिट पोल की जानकारी आपकी NMF NEWS की वेबसाइट www.newsnmf.com पर भी देख सकते हैं. हर अपडेट के लिए लगातार बने रहें...

02:18 PM (3w पहले)

NMF NEWS के एग्जिट पोल के अनुमान

Posted by: विनय गौड़

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुमान में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है.

NDA MGB OTH
150 - 160 77 - 81 2 - 7

 

02:11 PM (3w पहले)

NDA को P-MARQ एग्जिट पोल ने भी दिया स्पष्ट बहुमत

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

P-MARQ के एग्जिट पोल में भी एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान दिख रहा है. इस पोल के अनुसार एनडीए को 142 से 162 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 80 से 98 सीटें मिलने की संभावना है. इसके अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज को 1-4 सीटें और अन्य दलों को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

01:57 PM (3w पहले)

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में NDA ने किया कमाल, महागठबंधन पीछे

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरण के मतदान संपन्न होने के बाद जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए इस बार 145 से 160 सीटें जीत सकता है, जबकि महागठबंधन को 73 से 91 सीटों तक सिमटने का अनुमान है और अन्य दलों को 5 से 10 सीटें मिल सकती हैं. पार्टीवार आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 72-82, जेडीयू को 59-68, एलजेपी को 4-5 और हम को 5 सीटें मिलने की संभावना है. महागठबंधन में आरजेडी को 51-63, कांग्रेस को 12-15, सीपीआईएम(ल) को 6-9, सीपीआई को 2 और सीपीएम व आईआईपी को 1 और 0-1 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

01:51 PM (3w पहले)

Peoples Pulse एग्जिट पोल एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पिछड़ता दिखा

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

दूसरे चरण के मतदान के बाद जारी Peoples Pulse के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है. पोल के अनुसार एनडीए को 133 से 159 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि महागठबंधन 75 से 101 सीटों पर सिमट सकता है. वहीं, जेएसपी को 0-5 और अन्य दलों को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा लगभग सभी एग्जिट पोल में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को निराशा हाथ लगते दिख रही है. 

 

01:44 PM (3w पहले)

NDA को डीवी रिसर्च एग्जिट पोल ने भी दिया पूर्ण बहुमत

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. पोल के मुताबिक एनडीए को 137 से 152 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन को 83 से 98 सीटें, जनसुराज को 2 से 4 और ओवैसी की पार्टी को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

 

01:38 PM (3w पहले)

Bihar Exit Poll Result : NDA में लिए अच्छी खबर, POLSTRAT एग्जिट पोल में NDA को मिला स्पष्ट बहुमत

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार में अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद बीजेपी और जेडीयू के लिए जश्न मनाने वाली खबर सामने आई है. चुनाव को लेकर तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी कड़ी में पाँचवा एग्जिट भी सामने आया है. POLSTRAT द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है. POLSTRAT के आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन 87 से 102 सीटों पर सिमट सकता है और अन्य दलों को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. पार्टीवार स्थिति देखें तो बीजेपी को 68-72, जदयू को 55-60, लोजपा (आर) को 9-12, हम को 1-2 और आरएलएम को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

01:33 PM (3w पहले)

चाणक्य STRATEGIES एग्जिट पोल एनडीए को प्रचंड बहुमत, महागठबंधन के हाथ लगी निराशा

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चाणक्य STRATEGIES का चौथा एग्जिट पोल सामने आया है. पोल के अनुसार एनडीए को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 100 से 108 सीटें और अन्य दलों को 3 से 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इससे एनडीए की मजबूत स्थिति और बहुमत की दिशा स्पष्ट होती दिख रही है.

01:30 PM (3w पहले)

जेवीसी एग्जिट पोल ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA को दिया स्पष्ट बहुमत

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

दूसरे चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल के रिपोर्ट के मुताबिक NDA की सत्ता में वापसी होते हुए दिखाई दे रही है. जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने का अनुमान है, जिससे गठबंधन को मजबूत बहुमत का संकेत मिलता है. वहीं, महागठबंधन को 88 से 103 सीटें मिलने की संभावना है और अन्य दलों के खाते में 3 से 6 सीटें जाने का अनुमान है। इस आंकड़े से एनडीए की बढ़त स्पष्ट दिखाई दे रही है.

01:27 PM (3w पहले)

पोल्स ऑफ पोल्स के एग्जिट पोल में भी NDA को मिला बहुमत

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल रिपोर्ट में NDA की सत्ता में वापसी होते हुए दिखाई दे रही है. तीन एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का सार प्रस्तुत करने वाले पोल्स ऑफ पोल्स के अनुसार एनडीए इस बार 138 से 155 सीटें जीतने की संभावना में है. वहीं, महागठबंधन को 82 से 98 सीटें मिलने का अनुमान है. जनसुराज के खाते में 0-2 और अन्य दलों को 3-7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जिससे एनडीए की मजबूत स्थिति उजागर होती दिख रही है.

01:24 PM (3w पहले)

पीपल्स इंसाइट एग्जिट पोल में NDA को बढ़त, महागठबंधन पीछे

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार में अंतिम चरण के मतदान के बाद अब तमाम एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 87 से 102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य दलों में जनसुराज को 0-2 सीटें और अन्य छोटे दलों को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है, जिससे एनडीए की मजबूत स्थिति स्पष्ट हो रही है.

01:22 PM (3w पहले)

आईएएनएस एग्जिट पोल: एनडीए की मजबूत वापसी, महागठबंधन पीछे

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

आईएएनएस के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 48% वोट और महागठबंधन को 37% वोट मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य दलों के खाते में 15% वोट जाने की संभावना है. सीटों के लिहाज से एनडीए को 147 से 167 सीटें और महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जो गठबंधन को स्पष्ट बढ़त दिखाता है.

01:21 PM (3w पहले)

बिहार चुनाव: मतदान ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14% वोटिंग

Posted by: सौरभ श्रीवास्तव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए सभी पुराने मतदान रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान दर्ज किया गया. गौरतलब है कि 2000 के विधानसभा चुनाव में 62.57% और 1998 के लोकसभा चुनाव में 64.6% मतदान हुआ था, जो अब तक राज्य में सर्वाधिक माना जाता था. इस बार इन दोनों रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए नए इतिहास का निर्माण हुआ है.

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें