बिहार के वोटर्स ने रच दिया इतिहास, विधानसभा चुनाव 2025 में हुआ रिकॉर्ड 64.69% मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. NDA की तरफ से BJP 48 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा JDU के 57, LJP (R) के 14 और RLM के दो प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 6 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. फर्स्ट फेज में 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से 115 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45,341 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2,135 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही चलेगा. सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की तैनाती भी की गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एनडीए और महागठबंधन दोनों की ओर से कई उम्मीदवार मैदान में हैं. एनडीए की तरफ से बीजेपी 48 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा जेडीयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में शामिल हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के पांच, माकपा के तीन, भाकपा के पांच और इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के तीन उम्मीदवार वोटरों की मर्जी पर निर्भर करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न, हुआ रिकॉर्ड 64.66% मतदान
Press Note
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
06.11.2025 pic.twitter.com/QqN9w4cR8V
बिहार चुनाव: खत्म हुआ पहले चरण का मतदान, पोलिंग टीम मतदान केंद्र से रवाना
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. पोलिंग टीम EVM, VVPAT के साथ मतदान केंद्र से रवाना. वीडियो वैशाली के राघोपुर स्थित एक मतदान केंद्र का है जहां बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के समापन के साथ ही मतदान अधिकारियों द्वारा ईवीएम को सील किया जा रहा है. आपको बता दें कि इसी सीट से तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं.
#WATCH | Raghopur, Vaishali, Bihar | EVMs are being sealed by polling officials as the voting for the first phase of #BiharElections concludes.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
(Visuals from booth number 279 in Raghopur) pic.twitter.com/3c847idxRs
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में शाम 5 बजे तक कुल 60.18% हुआ मतदान
बिहार विधानसभा में पहले चरण में हो रही है बंपर वोटिंग, शाम पांच बजे तक हुई करीब 60.18% वोटिंग. सबसे ज्यादा बेगूसराय में 67.32% वहीं, शेखपुरा में सबसे कम 52.36% हुआ मतदान.
मतदान प्रतिशत 05:00 PM
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
प्रथम चरण, विधान सभा आम निर्वाचन 2025, बिहार@ECISVEEP pic.twitter.com/fMfypweux8
पहले चरण के मतदान के बाद 7.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के तहत प्रथम चरण के मतदान के उपरांत आज शाम 07:30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मोकामा में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, शाम 4 बजे बाद भी लगी लंबी कतारें
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शाम चार बजे के बाद भी कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. दोपहर तीन बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान हो चुका था, लेकिन इसके बाद भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ. युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली, जिनका कहना है कि वे विकास और अच्छी सरकार के लिए वोट डालने पहुंचे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि मोकामा में मतदान प्रतिशत 60 से 65 फीसदी तक पहुंच सकता है.
बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा के आरोप पर RJD ने किया पलटवार
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर हमले के मामले में आरजेडी नेता और एमएलसी अजय कुमार सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा के समर्थकों ने ही उनकी गाड़ी को रोका और हंगामा किया. अजय सिंह ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम चुनाव में हार की आशंका से बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा, 'विजय सिन्हा पर कोई हमला नहीं हुआ, वह कई दिनों से इस तरह का ड्रामा रचने की कोशिश कर रहे थे. उनका राजनीतिक अध्याय अब समाप्त हो चुका है.'
14 नवंबर को लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा हो जाएगा साफ: अमित शाह
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी में एनडीए की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को होने वाली मतगणना में लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. शाह ने बताया कि वे अब तक बिहार के 33 स्थानों पर जनसभाएं कर चुके हैं और जनता का रुझान साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कमल और तीर निशान के अलावा किसी अन्य प्रतीक पर वोट देने का मतलब जंगलराज की वापसी होगा.
पहले चरण के मतदान के बीच गिरिराज सिंह बुर्के को लेकर उठाया बड़ा सवाल
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुर्के को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार काम कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया, 'जब हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच होती है या आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तब बुर्का क्यों नहीं उठता? सरकार की सेवाएं लेते समय भी यही नियम क्यों नहीं लागू होता?'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुर्के को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार काम कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया, 'जब हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच होती है या आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तब बुर्का क्यों नहीं उठता? #BihaeElection2025 #BJP pic.twitter.com/fBFcsQt6kl
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
बिहार चुनाव: पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान, कई विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक कुल 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कई मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं और लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए लाइन में खड़े हैं. शांतिपूर्ण माहौल में जारी मतदान शाम तक और बढ़ने की संभावना है.
समस्तीपुर में मतदान की सुस्त रफ्तार पर मतदाताओं का हंगामा, घंटों से लाइन में खड़ी रहीं महिलाएं
बिहार के समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 118 पर मतदान की धीमी प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं ने नाराजगी जताई है. जानकारी के अनुसार, मतदान की गति धीमी होने से लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. महिला मतदाता तीन घंटे से कतार में खड़ी थीं, जिससे उनमें रोष देखा गया. मतदाताओं ने आरोप लगाया कि मतदान कर्मियों की सुस्ती के कारण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन मौके पर मौजूद है.
बिहार के डिप्टी CM ने विजय कुमार सिन्हा का बयान, कहा- आरजेडी के गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे, मेरे पोलिंग एजेंट को भी भगाया
बिहार की लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के गुंडे उन्हें गांवों में जाने से रोक रहे हैं और मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं. सिन्हा ने दावा किया कि उनके पोलिंग एजेंट को भी धमकाकर बूथ से भगा दिया गया, जिससे वह वोट नहीं डाल सका. उन्होंने कहा, 'एनडीए सत्ता में लौट रही है, इसलिए आरजेडी की गुंडागर्दी बढ़ गई है.'
बिहार के उपमुख्यमंत्री BJP उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये आरजेडी के गुंडे हैं. NDA सत्ता में आ रही है... गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. विजय सिन्हा जीतने वाले हैं."#BiharElection2025 #BJP #VijayKumarSinha #NDA #RJD pic.twitter.com/yc5ByXVVM6
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
बिहार के वोटरों में दिख रहा उत्साह, दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत हुआ मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कुल 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. कुल 45,341 मतदान केंद्रों पर लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. जिलों की बात करें तो गोपालगंज में सबसे अधिक 46.73 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि पटना जिले में अब तक सबसे कम 37.72 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. चुनावी प्रक्रिया अब तक शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है.
RJD समर्थकों ने डिप्टी CM विजय सिन्हा की कार घेरी, किया जोरदार विरोध
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लखीसराय में तनाव की स्थिति बन गई. आरजेडी समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया. समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और चप्पल फेंकते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया.
चिराग की पार्टी से LJP सांसद शांभवी चौधरी मतदान के बाद बोलीं- इस बार महिलाएं चुनेंगी मजबूत सरकार
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने मतदान के दौरान मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा अधिकार है, और हर नागरिक को इसका सम्मान करते हुए इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए. शांभवी चौधरी ने कहा, 'वोट डालना बेहद जरूरी है. मैं सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे अपने घरों से निकलें और उस उम्मीदवार को वोट दें, जिसकी विचारधारा और कार्यशैली से वे खुद को जोड़ पाते हैं.'
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया मतदान, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- महागठबंधन बहाने ढूंढ़ने में व्यस्त
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान किया और इसके बाद मीडिया से बातचीत में जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसा अधिकार है जो देशवासियों के सर्वोच्च अधिकारों में से एक है. इसका इस्तेमाल करके लोग अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.'
चिराग पासवान ने इस दौरान महागठबंधन पर भी निशाना साधा, कहा कि 'इन लोगों की समस्या यह है कि ये जनता की सेवा करने से ज़्यादा समय बहाने ढूंढ़ने में लगाते हैं. अगर जनता के हित में उतना ही समय दिया होता तो आज बहाने बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. महागठबंधन चुनाव हार रहा है, इसलिए अब तरह-तरह के तर्क दे रहा है. अगर उन्हें लगता है कि कुछ गलत हो रहा है तो न्यायालय का दरवाजा खुला है, न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखें, न्याय अवश्य मिलेगा.'
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया मतदान. इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'महागठबंधन के साथ समस्या ये है कि यह लोग बहाने तलाशने में जितना समय लगाते हैं, उतना समय वे जनता की सेवा में नहीं देते.'#BiharElection2025 #ChiragPaswan #LJPR pic.twitter.com/glFi8V2okw
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
बिहार की 121 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान, लखीसराय और बेगूसराय सबसे आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान का जोश पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. सुबह 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, औसतन 27.65% मतदान दर्ज किया गया है.
राज्य के विभिन्न जिलों में वोटिंग की रफ्तार अलग-अलग दिखाई दे रही है. लखीसराय में 30.92% और बेगूसराय में 30.37% मतदान के साथ ये दोनों जिले सबसे आगे हैं. वहीं राजधानी पटना में अब तक सिर्फ 23.71% वोटिंग हुई है, जो राज्य में सबसे कम है. इसके अलावा, गोपालगंज (30.04%), खगड़िया (28.96%), नालंदा (28.86%), वैशाली (28.67%) और सारण (28.52%) में भी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
इन जिलों में धीमी गति से हो रहा मतदान
वहीं, कुछ जिलों में वोटिंग की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी है. शेखपुरा (26.04%), दरभंगा (26.07%), मुंगेर (26.68%) और भोजपुर (26.76%) में अब तक मतदान राज्य के औसत से कम दर्ज किया गया है. हालांकि, अन्य प्रमुख जिलों जैसे बक्सर (28.02%), मधेपुरा (28.46%), मुजफ्फरपुर (29.66%), सहरसा (29.68%), समस्तीपुर (27.92%) और सीवान (27.09%) में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रहा है.
अलीनगर से BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का बयान, कहा- जनता का मुझे मिल रहा आशीर्वाद
लोक गायिका एवं अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने पहले चरण के मतदान पर कहा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत सारे लोग घरों से बाहर निकलकर सुबह ही मतदान कर रहे हैं. मतदान सुविधा के अनुसार हो, सभी को कोई परेशानी ना हो. मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. मुझे मतदाताओं के प्रेम से अभी से जीत का एहसास हो रहा है.'
अलीनगर विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत सारे लोग घरों से बाहर निकलकर सुबह ही मतदान कर रहे हैं. मतदान सुविधा के अनुसार हो, सभी को कोई परेशानी ना हो.'#BiharElection2025 #BJP #MaithiliThakur pic.twitter.com/anHGxPYt1Q
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
महिलाओं की बढ़ी भागीदारी दिखा रही है, हवा NDA के पक्ष में है: रविशंकर प्रसाद, BJP, सांसद
पटना में मतदान करने के बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,'बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है. बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान करना इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है और ये NDA सरकार द्वारा किए गए कार्यों और बिहार के विकास का नतीजा है. जनता प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है.'
पटना में मतदान करने के बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,'बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है. बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान करना इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है.#BiharElection2025 #RavishankarPrasad #BJP pic.twitter.com/KU3SFMvyt0
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
पहले चरण के मतदान के बीच लालू यादव का बयान, कहा- तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.'
तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 6, 2025
20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। pic.twitter.com/KSKnwtf57D
CM नीतीश कुमार ने डाला वोट, जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाला वोट. मतदान करने से पहले सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाला वोट, जनता से की अपील, कहा- पहले करें मतदान फिर करें कोई काम #NitishKumar #BiharElection2025 #JDU pic.twitter.com/clP275Ssos
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
तेज प्रताप यादव बोले- जनता का समर्थन ही असली ताकत
महुआ विधानसभा क्षेत्र से जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने मतदान के दौरान जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही लोकतंत्र की असली ताकत है. माता-पिता का आशीर्वाद हमारे जीवन में विशेष स्थान रखता है, उसी तरह जनता के आशीर्वाद का भी अपना महत्व है.” तेज प्रताप ने कहा कि वे जनता के भरोसे और सहयोग से ही जीत की उम्मीद रखते हैं और जनसेवा को ही अपना संकल्प बताया.
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, 'बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है.'#BiharElection2025 #TejpratapYadav pic.twitter.com/vA9T14fakb
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
दानापुर से BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने कहा जनता विकास के लिए चुनेगी NDA सरकार
पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि मतदान जरूर करें. लोकतंत्र में यही सबसे बड़ी ताकत है. हमारी सरकार ने जनता के विकास और विश्वास दोनों पर काम किया है, इसलिए लोग फिर से हमें मौका देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बार भी भारी मतदान से स्पष्ट है कि जनता विकास के पक्ष में है और बीजेपी की सरकार दोबारा बनने जा रही है.'
पटना की दानापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा, 'मैं आग्रह करूंगा कि वोट कीजिए. सरकार यही दोबारा बनें इसके लिए लोग मतदान केंद्र पर जा रहे हैं, भारी भीड़ है.' #BJP #BiharElection2025 #RamkripalYadav pic.twitter.com/4PYqMK64GA
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
जनता ही लोकतंत्र की मालिक, मजबूत सरकार चुनने के लिए करें वोट: मुकेश सहनी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चल रहे मतदान के बीच महागठबंधन में शामिल वीआईपी पार्टी के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, 'जनता लोकतंत्र की मालिक है और राज्य में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार उनके पास है. अपने वोट का इस्तेमाल समझदारी से करें. आपको देखना चाहिए कि अतीत में किसने अपने वादे पूरे किए हैं, इसलिए सभी को अपने वोट का ईमानदारी से इस्तेमाल करना चाहिए. हमारी सरकार बनने के बाद, हम अपने सभी संकल्पों को पूरा करेंगे जैसे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 14 जनवरी को एक बार में माताओं और बहनों को एक साल का पैसा देना, हर घर को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन.'
VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, अपने वोट का इस्तेमाल समझदारी से करें. आपको देखना चाहिए कि अतीत में किसने अपने वादे पूरे किए हैं, इसलिए सभी को अपने वोट का ईमानदारी से इस्तेमाल करना चाहिए.#BiharElection2025 #VIP #MukeshSahani pic.twitter.com/QMc5IzddDH
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
बिहर के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान, सहरसा के वोटरों में सबसे अधिक उत्साह लखीसराय सबसे पीछे
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर 2025 को मतदान जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला है. सुबह 9 बजे तक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पूरे राज्य में औसतन 13.13% मतदान दर्ज किया गया है.
मतदान के शुरुआती घंटों में कुछ जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि कुछ जिलों में रफ्तार धीमी रही. सहरसा जिला ने अब तक के मतदान प्रतिशत में बढ़त बनाई है, जहां 15.27% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. दूसरी ओर, लखीसराय जिला मतदान के मामले में सबसे पीछे रहा, जहां केवल 7.00% वोटिंग दर्ज की गई है.
राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान का हाल
राज्य के औसत (13.13%) से अधिक मतदान दर्ज करने वाले जिलों में बेगूसराय (14.60%), मुजफ्फरपुर (14.38%), वैशाली (14.30%), खगड़िया (14.15%), गोपालगंज (13.97%) और मधेपुरा (13.74%) शामिल हैं. वहीं, मुंगेर (13.37%), सीवान (13.35%), सारण (13.30%) और बक्सर (13.28%) जैसे जिलों में मतदान प्रतिशत औसत के आसपास रहा. राजधानी पटना में अब तक 11.22% मतदान हुआ है, जो राज्य के औसत से कम है। वहीं, नालंदा में 12.45% और दरभंगा में 12.48% मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने डाला वोट कहा- हमने सिर्फ विकास के नाम पर मांगा वोट
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान विकास और सुशासन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सम्राट चौधरी ने कहा, 'हमने लोगों को बताया कि बिहार 20 साल पहले कहां था और आज कहां है. पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है.' उन्होंने कहा कि भाजपा और जेडीयू गठबंधन की सरकार ने राज्य में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार किए हैं. 'हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. हम काम करने वाले लोग हैं, जबकि दूसरी तरफ केवल घोषणा करने वाले लोग हैं.' सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में बिहार को पीछे से आगे लाने का काम किया है और जनता इस परिवर्तन को महसूस कर रही है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास और स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'हमने लोगों को बताया कि बिहार 20 साल पहले कहां था और आज बिहार कहां है और पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने जो काम किया है. हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं,#BiharElection2025 #SamratChaudhary #BJP pic.twitter.com/I6bLHvZYaC
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए पहली पर मोबाईल रखने की व्यवस्था, बिहार बना पहला राज्य, अब पूरे देश में होगा लागू
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जहां चुनाव आयोग ने पहली बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मोबाईल और गैजेट रखने की व्यवस्था की है. अब इस सुविधा या नियम को पूरे देश के आगामी चुनावों में लागू किया जाएगा. हालांकि मोबाईल को तय जगह पर ही, मतदान स्थल यानी कि पोलिंग रूम से बाहर ही रखना होगा.
बिहार देश का पहला राज्य और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 देश का पहला ऐसा चुनाव बन गया है जहां मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए मोबाईल रखने की व्यवस्था की गई है.
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
तस्वीर दरभंगा जिले के 84 हायाघाट विधानसभा क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पौराम की है.#Vote4ViksitBihar pic.twitter.com/iqBGM2hOu7
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी ने डाला वोट, जनता से की भावुक अपील
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जनता से बदलाव के लिए अपील की है. तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं.' उनका यह बयान मतदान के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने और राज्य में राजनीतिक परिवर्तन का संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अब नई सोच और नई दिशा की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक ऐसे बिहार के निर्माण में योगदान दें, जहां युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और हर नागरिक को न्याय मिले. महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि राज्य में बदलाव का समय आ गया है और जनता को एक नई सरकार का अवसर देना चाहिए.
RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं.'#BiharElection2025 #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/N8GrSX0pZP
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान, कहा- मतदान का बने रिकॉर्ड, सभी एकजुट होकर करें वोट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
चिराग पासवान ने कहा, 'सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें. मैं चाहता हूं कि आज मतदान का रिकॉर्ड बने और सबसे ज्यादा मतदान हो. आज सबको एकजुट होकर मतदान करना चाहिए.' उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को उत्सव की तरह मनाने का संदेश दिया. इसके चिराग पासवान ने राहुल गांधी के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि किसी को चुनाव प्रक्रिया पर संदेह है, तो उसे लोकतांत्रिक और कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए, न कि सिर्फ बयानबाज़ी करनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव पहले चरण के मतदान पर कहा, 'सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें. मैं चाहता हूं कि आज मतदान का रिकॉर्ड बने और सबसे ज्यादा मतदान हो.आज सबको एकजुट होकर मतदान करना चाहिए.'#BiharElection2025 #LJPR #ChiragPaswan pic.twitter.com/5YzcApI1C9
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
बिहार में पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग से पहले ही महागठबंधन के साथ हो गया खेला!
इसी बीच चुनाव से ठीक पहले बिहार के दरभंगा में गौड़ाबौराम सीट पर महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. यहां से VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने पीछे हटने का फैसला किया है. उन्होंने डिप्टी सीएम उम्मीदवार और अपने बड़े भाई मुकेश सहनी के कहने पर ये कदम उठाया है. अब यहां से आरजेडी के बागी नेता औपचारिक तौर पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. हालांकि उनके नामांकन वापस नहीं लेने के कारण RJD ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी ने पहले अफजल को ही लालटेन का सिंबल दिया था, लेकिन बाद में ये सीट VIP के खाते में चली गई.
ऐसे में वोटों के बंटवारे से बचने के लिए मुकेश सहनी ने अपने भाई को मैदान से हटने का निर्देश दिया है. खुद सहनी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि “हम गठबंधन की एकता और बड़ी जीत के लिए पीछे हट रहे हैं.”
पूरी खबर:
छपरा से RJD के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का बयान, कहा- बेहतर बिहार के लिए करेंगे मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अपने बयान से चर्चा बटोरी है. मतदान के दौरान मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा, 'मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है. एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा. बेहतर बिहार कैसे बनेगा, हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को नेताओं के निजी जीवन से नहीं, बल्कि बिहार की व्यवस्था और विकास से मतलब रखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमारे व्यक्तिगत जीवन से लोगों को क्या लेना-देना है, लोगों का लेना-देना बिहार की व्यवस्था से है.' खेसारी लाल यादव ने अपने संदेश के माध्यम से मतदाताओं को यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि राजनीति का मकसद व्यक्तिगत लाभ नहीं, बल्कि जनसेवा और राज्य का विकास होना चाहिए.
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार खेसारी लाल यादव इस बार पहली बार राजनीति के मैदान में उतरे हैं. आरजेडी ने उन्हें छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है. उनकी लोकप्रियता और आम लोगों से जुड़ाव को देखते हुए यह सीट राज्य की चर्चित सीटों में से एक बन गई है.
छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा, 'मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है. एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा. बेहतर बिहार कैसे बनेगा, हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए.'#BiharElection2025 #RJD pic.twitter.com/mjnnFip26U
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
तेजस्वी यादव की भावुक अपील, कहा- बिहार का भविष्य आपके एक वोट से तय होगा, सबसे पहले करें मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संदेश जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने बिहार के मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि राज्य का भविष्य जनता के एक-एक वोट पर निर्भर करता है. तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है. बिहार की आगे की नियति कैसी होगी, ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा. लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित में आपका मतदान करना बहुत जरूरी है.'
उन्होंने सभी वर्गों के मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार मतदान कर रही Gen-Z पीढ़ी, माताओं-बहनों, व्यापारियों, किसानों, दूसरे प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों, नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों, बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों से आग्रह करता हूं कि मतदान जरूर करें, हर हाल में करें.' तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का हाल तभी खुशहाल होगा, जब सभी नागरिक अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'आपके मत का प्रयोग ही बिहार की उन्नति का सुयोग बनाएगा. इसलिए याद रखें, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें. सबसे पहले मतदान याद से, बाकी सब काम बाद में.'
सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 5, 2025
आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है। बिहार की आगे की नियति कैसी होगी ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा। लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है। मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का… pic.twitter.com/szaAZykLUy
बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने मतदाताओं से की अधिक से अधिक मतदान की अपील
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 'यह लोकतंत्र का महापर्व है और लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद बिहार में सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला है.' उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में लोग छठ पूजा को सामाजिक सौहार्द्र और एकता के साथ मनाते हैं, उसी तरह लोकतंत्र के इस उत्सव में भी सबको पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि बिहार का गौरव बढ़ाएं। यह समय बिहार को बदनाम करने वालों से मुक्त करने का है.' उपमुख्यमंत्री ने मतदान के माहौल पर भी संतोष जताया और कहा कि राज्य में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत और स्थिर सरकार के गठन में योगदान देंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'यह लोकतंत्र का महापर्व है और लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद बिहार में सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला है. #BiharElection2025 #BJP #VijaySinha pic.twitter.com/NRlRDisbGG
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
पटना की मोकामा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू, सूरजभान सिंह ने जनता से की अपील
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका हैं. राज्य की कई हाई प्रोफाइल सीट पर आज मतदान हो रहे है. उन्ही में से एक है पटना कि मोकामा विधानसभा सीट. यहाँ दो बाहुबलियों की आज सीधी लड़ाई हो रही है. आरजेडी ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, जेडीयू ने बाहुबली अनंत सिंह पर दांव लगाया है. ऐसे में चुनाव को लेकर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि 'हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान.'
मोकामा: पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा, 'हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान.'#BiharElection2025 #SujrabhanSingh #JDU #RJD pic.twitter.com/mUbmu8okXJ
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 6, 2025
PM मोदी ने बिहार की जनता से किया आग्रह
बिहार में पहले चरण का आज मतदान शुरू हो चुका हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के ज़रिए जनता से अपील करते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025