इजरायली हमले में ईरान के नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की मौत, 5 दिन में मारा गया दूसरा कमांडर
Israel-Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल ने ईरान पर बड़ी कारवाई करते हुए उसके चीफ ऑफ स्टाफ को ढेर कर दिया है. शादमानी 5 दिन के भीतर इजरायली हमले में मारे जाने वाले ईरान के दूसरे चीफ ऑफ स्टाफ है. इससे पहले मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी भी इजरायल के हमले में 5 दिन पहले मारे जा चुके हैं.
इजरायली सुरक्षा बल ने दावा किया है कि उसने पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ को ढेर कर दिया है. शादमानी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार थे. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने खुफिया जानकरी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
ईरान और इजरायल के बीच चल रही सैन्य लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती जा रही है. इसी बीच इजरायली पीएम बेजामिन नेतन्याहू ने तेहरान में करीब 300,000 लोगों को निकलने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं इजरायल ने दावा किया है कि उसका ईरान के एयरस्पेस पर पूर्ण रूप से कब्जा है. कहा जा रहा है कि अमेरिका भी इस लड़ाई में हस्तक्षेप कर सकता है. ट्रंप की हालिया धमकी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
अयातुल्ला खामेनेई का सबसे करीबी और सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था अली शादमानी
इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के सबसे करीबी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अली शादमानी की मौत की जानकारी दी है. IDF ने इस संबंध में X पर पोस्ट कर लिखा कि पिछले 5 दिनों में दूसरी बार— इज़रायली सेना (IDF) ने ईरान के युद्धकालीन (वॉर टाइम) चीफ ऑफ स्टाफ और ईरानी रिजीम के शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है.
IDF ने आगे लिखा: अली शादमानी, जो ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और अयातुल्ला खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार माने जाते थे, उन्हें तेहरान के केंद्र में एक सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए इज़रायली वायुसेना (IAF) के हमले में मार दिया गया गया है.
For the second time in 5 days— the IDF has eliminated Iran’s War-Time Chief of Staff, the regime’s top military commander.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 17, 2025
Ali Shadmani, Iran’s senior-most military official and Khamenei’s closest military advisor, was killed in an IAF strike in central Tehran, following precise… pic.twitter.com/Bq6Z49zeCj
उत्तरी इज़रायल में दुश्मन के विमान की घुसपैठ, बजे इमरजेंसी सायरन
मंगलवार दोपहर करीब 1:39 बजे उत्तरी इज़रायल में इमरजेंसी सायरन बजने लगे, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इज़रायल की सीमा में एक दुश्मन विमान ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. इज़रायली डिफेंस फोर्सेस ने संभावित जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
🚨Sirens sounding in northern Israel due to a hostile aircraft infiltration🚨
— Israel Defense Forces (@IDF) June 17, 2025
ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू, अर्मीनिया पहुंचा 110 लोगों का समूह
भारत ने इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुई लड़ाई के कारण तेहरान और अन्य सीमावर्ती इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया है. इसी दौरान खबर आई है कि 110 भारतीयों का पहला समूह ईरान से अर्मीनिया पहुंच चुका है. अब वहां से इन्हें भारत लाया जाएगा. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान में फंसे लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. साथ ही, इज़रायल में रह रहे भारतीयों और PIOs को सेफ लोकेशंस पर जाने की सलाह भी दी गई है.
तेहरान में फंसे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
⚠️
— India in Iran (@India_in_Iran) June 17, 2025
All Indian Nationals who are in Tehran and not in touch with the Embassy are requested to contact the Embassy of India in Tehran immediately and provide their Location and Contact numbers.
Kindly contact: +989010144557; +989128109115; +989128109109@MEAIndia
⚠️
— India in Iran (@India_in_Iran) June 17, 2025
All Indian Nationals and PIOs who can move out of Tehran using their own resources, are advised to move to a safe location outside the City.
ट्रंप ने तुरंत 'तेहरान' खाली करने को कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए अपने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में तेहरान के सभी लोगों से तुरंत वहां से निकल जाने की अपील की है. ट्रंप ने आगे कहा कि किसी कीमत पर ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता या ये होने नहीं दिया जा सकता.
President Trump urges all of Tehran to evacuate "immediately" in new social media post as he says Iran can’t have a nuclear weapon. https://t.co/LPuSTlgLgP
— The Associated Press (@AP) June 16, 2025