Advertisement

2025 का स्वास्थ्य संकट, वो 5 बीमारियां जिन्होंने दुनिया को डराया

2025 में दुनिया ने कई बीमारियों का सामना किया. आइए जानते हैं कि वो कौन सी बीमारियां हैं, जिन्होंने लोगों को खौफ में जीने के लिए मजबूर कर दिया.

2025 का स्वास्थ्य संकट, वो 5 बीमारियां जिन्होंने दुनिया को डराया

2025 का साल अब खत्म होने की कगार पर है. इस साल कई बीमारियों ने पूरी दुनिया को डर के साये में लाकर खड़ा कर दिया. ये बीमारियां सिर्फ इस साल के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाले साल के लिए भी एक चेतावनी हैं. दुनिया ने इस साल कई बीमारियों का सामना किया. आइए जानते हैं कि वो कौन सी बीमारियां हैं, जिन्होंने लोगों को खौफ में जीने के लिए मजबूर कर दिया.

1. युवाओं में बढ़ते Silent Heart Attack के मामले

इस साल युवाओं में साइलेंट हार्ट अटैक के काफी मामले देखने को मिले. इस साल 25 से लेकर 40 तक के फिट लोगों में साइलेंट हार्ट अटैक से मौत के कई मामले देखे गए. यह यहीं तक सीमित नहीं था, कुछ मामलों में छोटे बच्चे भी साइलेंट हार्ट अटैक के शिकार होते नजर आए. चिंता की बात यह है कि ये मामले उन लोगों में देखने को मिले जो पूरी तरह से स्वस्थ और फिट थे. जो अक्सर जिम जाते थे, उनमें भी इसे देखा गया. जिम करते हुए, डांस करते हुए, चलते हुए, और दफ्तर में काम करते हुए लोग साइलेंट हार्ट अटैक के शिकार हो गए. यह एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.

2. सुपर फ्लू और महीनों तक रहने वाली जिद्दी खांसी

सुपर फ्लू और जिद्दी खांसी भी इस साल एक बड़ी बीमारी के तौर पर नजर आई. एक बार अगर किसी को खांसी होती है, तो फिर वह महीनों तक खत्म नहीं होती है. साल 2025 में इन्फ्लूएंजा नाम का वेरिएंट देखा गया, जिसमें बुखार तो कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन खांसी कई हफ्तों तक रह जाती है. डॉक्टरों ने इसे लॉन्ग-लास्टिंग कफ का नाम दिया.

3. प्रदूषण के कारण Breathing Disorders में उछाल

सांस लेने में तकलीफ होने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण और जहरीली गैस वाली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. यह केवल एक देश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है. इसका प्रमुख कारण हवा में फैली जहरीली गैस है.

4. बदले मौसम के कारण Dengue का लंबा प्रकोप

जलवायु में परिवर्तन के बीच डेंगू का प्रकोप भी भारी पड़ रहा है. अक्सर ऐसा देखा जाता था कि बरसात के मौसम में डेंगू के मामले बढ़ते थे और धीरे-धीरे इसका प्रकोप कम हो जाता था. हालांकि, इस साल जलवायु में परिवर्तन की वजह से डेंगू का प्रकोप नवंबर से दिसंबर तक देखने को मिला.

5. Fatty Liver हर उम्र में दिखा -सिर्फ शराब वालों तक सीमित नहीं

इस साल फैटी लिवर के मामले भी तेजी से देखने को मिल रहे हैं. पहले कहा जाता था कि जो लोग शराब पीते हैं उनका ही लिवर खराब होता है या लिवर में सूजन की समस्या देखने को मिलती है. हालांकि, आज के समय में फैटी लिवर की समस्या हर वर्ग के लोगों में देखने को मिल रही है. इसका मुख्य कारण हमारा खानपान है.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें